राष्‍ट्रपति की इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हुए पीएम मोदी

इफ्तार पार्टीनई दिल्ली : भले ही भारतीय जनता पार्टी राजनैतिक मंच से मुस्लिमों का सबसे बड़ा हिमायती होने का दावा करती हो लेकिन वास्तविकता इसके बिल्कुल उलट है। मुस्लिमों के पाक महीने रमजान में पीएम मोदी और उनकी सरकार के मंत्रियों की तरफ से किसी भी इफ्तार पार्टी का आयोजन न करना इनकी मुस्लिम विरोधी मानसिकता को साफ दर्शाता है।

ये भी पढ़े- स्‍मृति ईरानी ने पाकिस्‍तान को दिया सबसे बड़ा झटका

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी की तरफ से इफ्तार पार्टी का न्योया मिला था लेकिन उन्होंने लगातार तीसरे साल भी इफ्तार से दूरी बना के रखी। शुक्रवार को राष्‍ट्रपति की इफ्तार पार्टी में पीएम मोदी ने शिरकत नहीं की। इसमें कई बड़े नेता शामिल हुए लेकिन प्रधानमंत्री शामिल नहीं हुए।

यह भी पढ़ें : पीएम बनने के बाद एक भी इफ्तार पार्टी में नहीं गए मोदी 

इस बारे में आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इफ्तार में शामिल न होने पर खेद जताया है। हालाँकि राष्‍ट्रपति की इफ्तार पार्टी में सरकार की ओर से वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और अल्‍पसंख्‍यक मामलात राज्‍य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी पहुंचे।

गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहने के दौरान भी नरेन्द्र मोदी ने न तो कभी इफ्तार पार्टी दी और न कभी इसका हिस्‍सा बने। वर्तमान में मोदी सरकार के किसी मंत्री की ओर से भी इफ्तार का आयोजन नहीं किया गया।

जबकि पूर्व में वाजपेयी सरकार के दौरान इफ्तार का आयोजन किया जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने खुद को इस तरह के आयोजनों से दूर रखा है।

यह भी पढ़ें : मै दूंगा IS आतंकियों को कानूनी मदद : असदुद्दीन ओवैसी 

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए ये नेता

राष्‍ट्रपति की ओर से दी गई इफ्तार में उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम शीला दीक्षित, राज्‍यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित शामिल हुए।

LIVE TV