इन 6 शहरों में होगा IPL 2021 का आयोजन ,इन टीमों के सामने खड़ी हैं बड़ी मुश्किलें

गौरव राय:-
BCCI ने होने वाले IPL 2021 के लिए 6 शहर को चयन कर लिया है। इस बार मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और दिल्ली आइपीएल के मैचों की मेजबानी करेंगी। मुम्बई बीना दर्शकों के साथ ही मैच कि मेजबानी करेगी। इस सीजन मे इन तीन टीमों को राजस्थन रॉयल,पंजाब किंग,और हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका नही मिलेगा।

जिन छह शहरों को IPL के मैचों की मेजबानी सौंपी गई है उनमें से अहमदाबाद एक अकेला ऐसा शहर है जिसकी कोई फ्रेंचाइजी टीम नहीं है। बाकी पांच शहरों की फ्रेंचाइजी टीमें हैं जो अपने घरेलू मैदान पर मैच खेल सकेंगी। इस बार IPL के मैच आठ शहरों के बजाय छह शहरों में आयोजित हो सकते हैं। हालांकि, मेजबानी हासिल करने वाले शहरों में हैदराबाद को घरेलू क्रिकेट कारणों के चलते जगह नहीं दी गई और दिल्ली को अंत में मेजबान शहरों की सूची में शामिल किया गया।

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखने के बावजूद भी वानखेड़े स्टेडियम में मैच कराने की करने अनुमति दी है। पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में दर्शकों के बिना आयोजित होगी और इसी तरह महाराष्ट्र सरकार ने वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों को मैच में आने की अनुमति नहीं दी है। आइपीएल के इस सत्र की शुरुआत अप्रैल के दूसरे सप्ताह से हो सकती है और उम्मीद है कि यह 11 अप्रैल तक आइपीएल शुरू हो सकता है।

LIVE TV