इन संकेतों को न करें नज़र अंदाज़, घर में बढ़ सकती है परेशानियाँ

मकान को घर उसमें रहने वाले लोग बनाते हैं. कई बार हमारी समझ से परे ऐसी घटनाएँ होती है जो घर में कलह और मनमुटाव पैदा करती है. यही कुछ बातें हमें संकेत देती हैं कि कौन सा मकान  शुभ है और कौन सा अशुभ. शुभ और अशुभ होने के पीछे वास्तु की दिशाओं की अहम भूमिका होती है क्योंकि प्रत्येक दिशा का अपना स्वामी होता है .वास्तुदोष के कारण उस घर में रहने वाला व्यक्ति तमाम तरह के रोग, तनाव, कलह और कर्ज से घिर जाता है.  आइए जानते हैं घर पर मौजूद वास्तु दोषों के संकेतों को कैसे पहचान सकते हैं आप…

house

जब अचानक घर के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ने लगे, आपसी मनमुटाव और सदस्यों के बीच लड़ाई- झगड़े होने लगे तो इसका कारण घर में मौजूद वास्तुदोष हो सकता है. घर में मनमुटाव होने का प्रमुख कारण आग्नेय कोण का दोषपूर्ण होना है. आग्नेय कोण में पानी नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में किचन होना सबसे शुभ माना जाता है.
उपाय :
अगर इस दिशा में आप को उचित फल न प्राप्त हो रहा हो, तो आप हमेशा इस दिशा में घी का दीपक प्रजवल्लित किया करें और अग्नि कोण में नवग्रह का हवन जरूर किया करें.

जानें गर्मियों में कैसे करें बालों की देखभाल

जब आय से अधिक खर्चे होने लगे और फिजूल खर्चे बढ़ने लगे यह घर में मौजूद वास्तु दोष के संकेत है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के उत्तर दिशा में गंदगी होने से फिजूलखर्चे बढ़ने लगते हैं. वास्तु में उत्तर  दिशा को शुभ बनाने के लिए श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए.

उपाय : ऐसी स्थिति में जातक को घर के सामने हरी बेलदार पत्तियां लगानी चाहिए. उसे अपने घर में अच्छी पुस्तकों संग्रह रखना चाहिए.

घर पर नैऋत्य कोण का स्थान नीचा होने पर परिवार के मुखिया और सदस्यों की सेहत में गिरावट आने लगती है.
उपाय: 
इस दिशा के मकान को कभी खाली न छोड़ें और पानी की टंकी की सफाई हमेशा करते रहें.

… तो इस वजह से अखिलेश यादव ने तेज प्रताप सिंह को मैदान में उतारा

LIVE TV