महीने के इन दिनों में पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, अभी से हो जाएँ तैयार नहीं तो…

देहरादून। साल का आखिरी दिन करीब आने के साथ ही प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और बारिश से पहले ही लोग परेशान थे अब मौसम विभाग के द्वारा बारिश और पाले के अलर्ट ने उनकी दिक्कतों में और इजाफा कर दिया है।

 हाड़ कंपा देने वाली ठंड

बता दें कि सीमावर्ती जिलों में रात को पाला पड़ने से ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 22 से 30 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना भी जताई है। ऐसे में आने वाले समय में लोगों की परेशानियों में और इजाफा होने वाला है।

गौरतलब है कि इन दिनों डीडीहाट, बेड़ीनाग, गंगोलीहाट, कनालीछीना, चंडाक, नाकोट और आठगांव सिलिंग में रात को जमकर पाला गिर रहा है। सड़कों पर पाले से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

ऐसे में मौसम विभाग की ओर से 22 से 30 दिसंबर के बीच बारिश की भविष्वाणी से लोगांे की मुसीबतों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। बता दें कि इससे पहले भी हिमस्खलन की खबरों के बाद सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

 

यहां बता दें कि अभी भी बलाती, कालामुनि, खलिया में अब भी बर्फ जमी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में ठंड को देखते हुए नगर पंचायत और पालिका की ओर से कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

ममता ने जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया, कहा- ऐसे नेता…

हालांकि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी भी यहां पहुंच रहे हैं।  राज्य सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को अपने आसपास हो रही बर्फबारी का जायजा लेने के साथ ही नागरिकों को जागरूक करने को कहा गया है।

LIVE TV