इन गैजेट से आपकी यात्रा होगी आसान

bluesmart_57245e557e8daएजेंसी/ यात्रा के समय सभी अपने स्मार्टफोन की चार्जिंग की समस्या से परेशान रहते है. और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चार्जिंग को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना एक बड़ी चुनौती है. अब बाजार में ऐसे बहुत से उपकरण उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके आपकी यात्रा सुखद बन सकती है. इन सभी उपकरणों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है.

ब्लूस्मार्ट सूटकेस

इसे एक स्मार्ट बैग की तरह डिजाइन किया गया है इसकी कीमत 26 हजार रुपए बताई गई है. इसमें 10000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस गैजेट में यूजर्स को 3G इंटरनेट, GPS ट्रैकर और ब्लूटूथ का भी फीचर दिया गया है. इसका वजन 4.25 किलो है.

स्मार्टफोन के लिए वॉटरप्रूफ कवर

इन वॉटरप्रूफ कवर की कीमत 3,600 रुपए से शुरू है. कम्पनी ने इसे सोनी एक्सपीरिया सीरिज और सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए बनाया है. इस कवर का यूज करने पर आपका फोन बारिश और नमी से सुरक्षित रहेगा.

सौर ऊर्जा से चलेगी लाइट

इस गैजेट को ऑनलाइन ख़रीदा जा रहा है. इसकी कीमत 1,999 रुपए है. यह गैजेट एक छोटे से तकिए की तरह दिखाई देता है. इसे सौर ऊर्जा से चार्ज करने पर यह 16 घंटे तक LED रौशनी देता है. इसका वजन 56 ग्राम है.

पानी साफ करेगी बॉटल

यह एक ऐसी बॉटल है जो पानी को साफ कर देती है. यात्रा के समय साफ पानी पिने को नहीं मिलता है इसलिए इसे लेकर जाना अच्छा होता है. यह बॉटल एक प्यूरीफायर का काम करती है. इसकी कीमत 11 हजार रुपए है.

स्मार्ट लॉक

यात्रा के समय यह गैजेट आपके सामान का ध्यान रखेगा. इसे खोलने के लिए किसी चाबी का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसके साथ स्मार्टफोन ऐप भी दी गई है. इसकी कीमत 5000 रूपये बताई गई है. इसमें लॉक करने के लिए पासवर्ड दिया गया है. इसे यूजर्स ब्लूटूथ का यूज करके भी खोल सकते है.

LIVE TV