इन गर्मियों में रखिए त्वाचा का खास ख्याल इन फेसपैक के साथ

 

गर्मी हो या बरसात का मौसम दोनों मे ही त्वचा का ख्याल रखना जरूरी होता है. शरीर मे त्वचा एक ऐसा हिस्सा है जो साफ दिखाई दे तो ही सभी को अच्छी लगती है. लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाये रखने के लिए आपको चेहरे के लिए कई तरह के उपाय अपनाने पड़ते हैं. ऐसे मे फल एक ऐसे उपाय है जो चेहरे को प्राकृतिक तौर से सुंदर बनाते है. जी हाँ, फलो मे प्रकृति से जुड़े तत्व मौजूद होते है, जिनका सेवन करना शरीर के लिए फ़ायदेमन्द होता है. आइये जानते हैं किस तरह से आप फलों से खूबसूरती हसील कर सकती हैं.

skin

जामुन का फेसपैक

जामुन के फेसपैक के उपयोग से त्वचा मे दाग और मुहाँसे की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए एक मुट्ठी जामुन के बीज ले और तीन आम की पत्त्तियाँ को एक साथ पीस ले. इसके बाद इसे चेहरे पर लगा ले और 30 मिनट बाद चेहरा धो ले.

जानिए कैसे ऑयली त्वचा को ठीक करने के लिए फायदेमंद है टमाटर

संतरे का फेसपैक

संतरे मे विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा मे पाया जाता है जो हमारी त्वचा के रंग को बनाये रखते है. इसके लिए भुनी हुई मसूर दाल 1 चम्मच दूध और 2 संतरे की छिलके ले. सभी को एक साथ पीस ले और इसके बाद इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा ले. चेहरे की रौनक वापस आ जाती है.

 

आम का फेसपैक

आम मे विटामिन ए और सी दोनों पाए जाते है जो त्वचा को पोषित, मुलायम और चमकदार बनाते है. इसमें 1 चम्मच पिसा हुआ बादाम ले, 1 चम्मच ओट और 1 चम्मच निम्बू का रस डालकर मिला ले फिर इसमें आम का गुदा निकालकर अच्छे से निम्बू बादाम वाले मिश्रण मे मिला ले. इसे फिर चेहरे पर लगा ले.

LIVE TV