इन एप के लाखो यूजर्स के अकाउंट खतरे में

देश में पिछले महीने भारत सरकार ने चाइनीज एप पर बैन लगाया गया था| सरकार द्वारा टिक टॉक समेत 59 ऐप्स को बैन करने के बाद देसी एप्स को लॉन किया गया था | जिसमें टिक टॉक के जगह  शोर्ट वीडियो मेकर chingari और mitron एप को लॉन किया गया था| इस ऐप के दो सप्ताह के अंदर ही 19 मिलियन डाउनलोड्स किए गए।

chingari एप की इस सिक्युरिटी के बारे में साइबर सिक्युरिटी फर्म Encode के गिरीश कुमार ने पता लगाया है। उन्होंने Chingari ऐप की इस ड्राबैक के बारे में एक Youtube वीडियो के जरिए बताया है। जिसमें यह प्रदर्शक किया गया है कि हैकर्स किस तरह इस ऐप के यूजर्स अकाउंट की जानकारी को सार्वजनिक कर सकते हैं।

गिरीश कुमार का कहना है कि  हैकर्स को यूजर के अकाउंट को हैक करने की जरूरत नहीं होगी। वो इस ऐप की ड्राबैक के जरिए यूजर्स के बदले कोई भी वीडियो या कंटेंट आसानी से अपलोड कर सकते हैं। यानी कि हैकर्स के पास इस ऐप की ड्राबैक की वजह से अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल सकता है। हैकर्स यूजर्स के अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर थोड़ा बहुत बदलाव करके उनके अकाउंट का पूरा एक्सेस ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक chingari और mitron सिक्योर नहीं हैं इस ड्राबैक से लाखो यूजर्स के अकाउंट  ख़तरे में हैं |

LIVE TV