इक्वाडोर में एच1एन1 से 39 की मौत

इन्फ्लूएंजा एच1एन1क्वीटो। इक्वाडोर में अप्रैल से इन्फ्लूएंजा एच1एन1 से 39 लोगों की मौत हो गई। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री मार्गरीटा ग्वेवारा ने बुधवार को स्थानीय समाचार पत्र बताया कि अब तक देशभर में इस संक्रमण से संक्रमित लोगों के 239 मामले सामने आ चुके हैं। इक्वाडोर में तेज ठंड पड़ने की वजह से देश में संक्रमण का प्रकोप जारी है।

इन्फ्लूएंजा एच1एन1 के टीके

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में इस वायरस के तीन प्रकार का वायरस है। इन्फ्लूएंजा ए (एच3एन2), इन्फ्लूएंजा बी और इन्फ्लूएंजा (एच1एन1)। एच1एन1 की वजह से मरीजों की मौत होती है।

ग्वेवारा के मुताबिक, अब तक 30 लाख से अधिक लोगों को एच1एन1 के टीके लगाए जा चुके हैं। बुखार, सिर में दर्द, हड्डियों एवं मांसपेशियों में दर्द, गले का खराब होना और अत्यधिक खांसी इसके लक्षण हैं।

LIVE TV