इजरायल में कोरोना संक्रमण के 555 ने मामले हुए दर्ज, अब तक कुल संख्या हुई 1,14,020

इजरायल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 555 ने मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,020 हो गई है। इसके अलावा देश में 13 लोगों की एक दिन में कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई है और देश में मरने वालों की कुल संख्या 919 है। वहीं, 444 मरीज फिलहल गंभीर स्थिति में हैं।

सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, देश में 92,796 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 20,305 हो गई है। इससे पहले रविवार को, इजरायल के प्रयोगशाला कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, उन्होंने दावा किया था कि उन्हें कम पैसा दिया जा रहा जबकि काम ज्यादा लिया जा रहा है। इजरायल एसोसिएशन ऑफ बायोकैमिस्ट्स, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और लैबोरेट्री वर्कर्स की अध्यक्ष, एस्तेर एडमन ने सिन्हुआ को बताया कि हड़ताल में इजरायल में 400 प्रयोगशालाओं में काम करने वाले 2,000 कर्मचारी शामिल थे।

वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या दो करोड़ 49 लाख (24.9 मिलियन) से ऊपर हो गई है, जबकि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, मौतों की संख्या बढ़कर 840,000 हो गई है। रविवार की सुबह, दुनियाभर में कुल मामलों की संख्या 24,891,294 थी

ये देश कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित

CSSE के अनुसार कुल 5,948,426 संक्रमित मामलों और 182,535 मौतों के साथ दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार, दुनियाभर में 840,892 लोगों की मौत हो गई हैं। दूसरे स्थान पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में ब्राजील है। देश में अब तक 3,846,153 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ गए हैं और अब तक 120,262 मौते हो गई है।

LIVE TV