इजरायल-भारत कूटनीतिक संबंध का आदर्श वाक्य ‘एक बढ़ती साझेदारी’

कूटनीतिकनई दिल्ली| इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल की अपेक्षित यात्रा को लेकर मध्य पूर्वी देश ने रविवार को कहा कि यह भारत के साथ कूटनीतिक रिश्तों के 25 सालों को पहचान देने जा रहा है। इजरायल साल 2017 को ‘एक बढ़ती साझेदारी’ के आदर्श वाक्य के रूप में देख रहा है। भारत में इजरायल के राजदूत डैनियल कारमोन ने एक बयान में कहा, “हम इस ऐतिहासिक दिवस को मना रहे हैं, हमने पूरे साल 2017 को एक बढ़ती साझेदारी के आदर्श वाक्य को रूप में चुना है। अपने संबंधों को दिखाने के लिए इस समारोह को एक निश्चित समय में नहीं बांधा जाएगा।”

उन्होंने कहा, “हमारा अद्वितीय संबंध हमारी बातों की तरह जारी रहना चाहिए और हमारी क्षमता अनंत होनी चाहिए।”

भारत ने 29 जनवरी, 1992 को इजरायल के साथ कूटनीतिक संबंधों को स्थापित किया था।

कारमोन ने कहा, “भारत और इजरायल दो प्राचीन देश हैं जिनकी अपनी संस्कृति, संबंधित इतिहास, व दो जीवंत लोकतंत्र हैं। इस देश के लोग भविष्य को लेकर उत्सुक हैं। मेरा मानना है कि हम साथ में इजरायल, भारत और दुनिया के एक बेहतर भविष्य को आकार दे सकते हैं।”

इजरायली दूतावास के एक बयान में कहा गया, “सुरक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा, जल, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार सहित भारत और इजरायल स्थायी रूप से नए क्षेत्रों में सहयोग की तलाश कर रहे हैं।

LIVE TV