इजराइल के परमाणु हथियार ‘क्षेत्रीय सुरक्षा’ के लिए खतरा

इजराइल के परमाणुतेहरान। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के राजदूत रजा नजाफी ने इजराइल के परमाणु हथियारों को परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) और मध्य-पूर्व की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बताया।

इजराइल के परमाणु हथियार हैं खतरा

ऑस्ट्रिया के वियना में आइएईए के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ की एक बैठक में रजा नजाफी ने कहा, “यहूदी प्रशासन के परमाणु कार्यक्रम पर पश्चिम की दोहरे मापदंड वाली नीतियां एनपीटी और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं।”

नजाफी के अनुसार, पश्चिमी देशों को इजराइल के साथ किसी भी प्रकार का सहयोग करने और उसे परमाणु पदार्थ व उपकरण उपलब्ध कराना बंद कर देना चाहिए। इससे

LIVE TV