मुस्लिम देशों के कट्टर दुश्मन के पास है खतरनाक हथियारों का जखीरा

इजराइल के खतरनाक हथियारआज के समय में इजराइल उन ताकतवर देशों में से एक है, जिसके पास खतरनाक हथियारों का जखीरा है. इस जखीरे में एक से एक हथियार भरे पड़े हैं. इजराइल के खतरनाक हथियार से दुनिया में दबदबा बना हुआ है.

इजराइल अब तक फलीस्तिीन, इजिप्ट, जॉर्डन, सीरिया, ईराक, लेबनॉन और ईरान जैसे देशों से कई बार जंग लड़ चुका है. इजराइल ने 1950 के बाद से अपनी सैन्य ताकत को लगातार बढ़ाने और मजबूत करने का काम कर रहा है. इजराइल के ये हथियार दुनिया में अपना खौफ बनाए हुए हैं. इजराइल, ईरान की तरह कई मुस्लिम देशों के कट्टर दुश्मनों में से एक है.

इजराइल के खतरनाक हथियार की लिस्ट

ड्रोन

यह ड्रोन दुनिया का सबसे खतरनाक है. इसे साल 1962 में डिजाइन किया गया था, लेकिन इजराइली आर्मी ने अब इसमें बदलाव किए हैं कि यह अब फाइटर प्लेन की शक्ल ले चुका है. ये ड्रोन राडार की पकड़ में नहीं आता.

रोबोट टैंक

रोबोट टैंक और रोबोट आर्मी की फौज बनाने की दौड़ में सभी आगे निकलना चाहते हैं. इसमें इजराइल का ‘यूजीवीएस रोबोट टैंक’ का नाम सबसे ऊपर आता है. इजराइल की एयरोस्पेस कंपनी ने इसका जुलाई 2014 में सफल टेस्ट किया. ये आकार में इतने छोटे हैं कि ऊंचाई से दिखाई नहीं देते. लैंस और खतरनाक मशीनगन से लेकर यह छोटी-छोटी मिसाइलों से लैस है.

प्रोटेक्टर यूएसवी

यह बोट आर्मी की सबसे खतरनाक बोट है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आर्मी बोट जैसी नजर नहीं आती. इससे इजराइली नेवी समुद्र में पॅट्रोलिंग करती है. यह मशीनगन के अलावा मिसाइल व रॉकेट लॉन्चर से भी लैस है. इसकी स्पीड तकरीबन 92 किमी है.

मेरकावा टैंक

इजिप्त और सीरिया के साथ युद्ध लड़ने के बाद इजराइल की सेना ने आधुनिक टैंक बनाया था. इनकी संख्या हजारों में है. यह टैंक हर तरह के रास्तों पर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. लगभग 65 टन वजनी इस टैंक की खास ताकत 120 एमएम की तोप है, जो किसी भी लक्ष्य को भेद सकती. मेरकावा-1 से लेकर इजराइल अब तक इसके चार वर्जन ‘मेरकावा-4’ बना चुका है.

एरो बैलिस्टिक मिसाइल शील्ड

इजराइल ने अमेरिकी की मदद से एरो-3 सिस्टम बनाया, जिसकी मदद से दुश्मनों की मिसाइलों और रॉकेटों को स्पेस से ही निशाना बनाकर नष्ट किया सकता है. इससे निकलने वाली मिसाइल की रफ्तार प्रति एक मिनट में ढाई किमी है. इजरायल के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ‘एरो-3’ दरअसल ‘एरो-2’ का अपग्रेडेड वर्जन है.

एफ-15ए/सी फॉल्कन

इजराइल ने हवाई क्षमता को मजबूत करने के लिए सबसे आधुनिक फाइटर जेट ‘एफ-15ए/सी फॉल्कन’ को 1976 में एयरफोर्स को सौंपा था. डेढ़ हजार किमी की स्पीड से उड़ान भरने वाले इस जेट की रेंज 3450 किमी तक थी. अब इसके कई नए वर्जन लॉन्च किए जा चुके हैं.

बराक 8 मिसाइल

यह मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली अचूक मिसाइल है. इसकी दुनियाभर में मांग है. यह 4 हजार किमी की रेंज से मार करती है. साल 2014 में इजराइल और भारत के बीच इस मिसाइल को लेकर 1000 करोड़ रुपए का सौदा हुआ था.

ईएलएम-2238 स्टार रडार

इसे दुनिया का सबसे आधुनिक राडार माना जाता है. यह दुश्मनों के हथियारों का पता 250 किमी दूर से ही लगा लेता है.

डर्बी मिसाइल

कई सफल टेस्ट के बाद 1985 में इसे एयरफोर्स को सौंपा गया. इसका निशाना अचूक है. इसी के चलते इजराइल में लड़ाकू विमानों में इस मिसाइल का इस्तेमाल बहुत किया जाता है. हवा से हवा में तकरीबन 100 किमी तक मार करने वाली यह दुनिया की सबसे बेहतरीन मिसाइलों में से एक है.

LIVE TV