इक्वाडोर में भूकम्प में मरने वालो की संख्या 654 के पार

ecuador-earthquake_571c8fb11eae4एजेंसी/ क्विटो : बीते सप्ताह के दौरान साउथ अमरीका के उत्तरी-पश्चिमी देश इक्वाडोर में भूकम्प देखने को मिला था. इसको लेकर यह भी बता दे कि इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई है. अब आपको इस बात से अवगत करवा दे कि इस भूकम्प में मरने वाले लोगो की संख्या का आंकड़ा 654 पर पहुँच गया है, जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि करीब 58 लोग लापता हो गए हैं.

मामले मे ही जोखिम प्रबंधन के सचिवालय की वेबसाइट पर यह जानकारी देखने को मिली है कि यहाँ से करीब 113 लोगों को जीवित बचाया गया है. गौरतलब है कि इस भूकम्प के कारण 25000 से भी अधिक लोग बेघर हो चुके हैं और वे अस्थायी शिविरों में शरण लेकर ठहरे हुए है.

मामले मे ही इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरैया ने भी अपना बयान पेश करते हुए यह कहा है कि भयंकर भूकंप के कारण देश को अबतक 3 अरब डॉलर का नुकसान हो चूका है. जिसका पुनर्निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जा रहा है.

LIVE TV