सीबीएसई का तोहफा, इकलौती है बिटिया तो मिलेगी स्कॉलरशिप

इकलौती बेटियों को तोहफानई दिल्ली। सीबीएसई ने अपने घर की इकलौती बेटियों को तोहफा देते हुए उनके लिए मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम जारी की है। बोर्ड से जुड़े स्कूलों की कैंडिडेट्स स्कॉलरशिप के लिए 15 दिसंबर तक अप्लाई कर सकती हैं। 2016 में 10वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इसके साथ ही बोर्ड ने 2016 में 12वीं की पढ़ाई के लिए इकलौती बेटियों से ‘सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम’ के लिए ऐप्लिकेशन मांगी हैं।

यही नहीं, सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2015 के रिन्यूअल के लिए भी ऑनलाइन ऐप्लिकेशन मांगी गई है। बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in के स्कॉलरशिप लिंक में ऐप्लिकेशन फॉर्म और इससे जुड़ी शर्ते दे दी गई हैं।

बोर्ड के सेक्रेटरी के मुताबिक, ऐप्लिकेशन देने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है और इसकी हार्ड कॉपी 31 दिसंबर या फिर उससे पहले जमा करानी होगी। 31 दिसंबर के बाद भेजी गई हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।

LIVE TV