पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा इंसानी शरीर, चिप में कैद होंगे सारे राज

इंसान को डिजिटलन्यूयॉर्क। क्या आपको पता है कि इस डिजिटलाइजेशन के जमाने में मशीनों के साथ साथ इंसान को डिजिटल बनाने की तैयारी चल रही है। न तो अब उसे कंप्यूटर में लॉगिन करने में दिक्कत होगी और न ही ऑफिस में दरवाजा खोलने के लिए थंब इंप्रेशन देने की जरूरत पड़ेगी। आधुनिकीकरण के इस युग में इंसान के शरीर में भी एक ऐसी चिप इनबिल्ट करने की तैयारी चल रही है जिसकी सहातया से वह अपने रोजमर्रा के कई तकनीकी काम आसानी से निपटा सकता है।

दरअसल अमेरिका की प्रौद्योगिकी कंपनी थ्री स्केवर मार्केट ने अपने कर्मचारियों के सामने एक प्रस्ताव रखा है जिसके तहत वे अपने शरीर में एक आरएफआईडी चिप लगा सकते हैं। इस चिप का आकार चावल के दाने के समान है। जिसे बड़ी आसानी से इंसान की त्वचा के अंदर अंगूठे और तर्जनी अंगुली के बीच प्रत्यारोपित किया जा सकता है।

सुशील मोदी के आरोपों से पड़ी महागठबंधन में ‘गांठ’

कंपनी ने बताया कि इस छोटी सी चिप की सहायता से कर्मचारी कंप्यूटर में लॉग इन करने, फोटो कॉपी मशीन का प्रयोग और ऑफिस का दरवाजा खोलने जैसे कई तकनीकी काम कर सकेंगे। यह चिप नियर फील्ड कम्यूनिकेशन तकनीक से लैस है। यही नहीं इसकी सहायता से कर्मचारियों को क्रेडिट कार्ड और मोबाइल भुगतान में भी काफी मदद मिलेगी।

इन कामों को करने में होगी सहूलियत

खबर के मुताबिक इस छोटी सी चिप के जरिए बाजार में खरीदारी करने, फोटो कॉपी मशीनों का इस्तेमाल करने, ऑफिस का दरवाजा खोलने, कंप्यूटर में लॉग इन करने, फोन खोलने, चिकित्सा संबंधी सूचनाओं को संग्रहित करने और बिजनेस कार्ड का आदान-प्रदान करने जैसे कामों को करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने रामेश्वरम में ‘कलाम स्मारक’ का किया उद्घाटन

यही नहीं इस चिप को आगे चलकर कई मानकों के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। 32एम कंपनी ने  इसके लिए स्वीडन स्थित बायोएक्स इंटरनेशनल कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने बताया कि आगामी एक अगस्त को उनके मुख्यालय में चिप पार्टी का आयोजन किया जाएगा जहां इस चिप को कर्मचारियों के शरीर में लगाया जाएगा। हालांकि कर्मचारी इसे अपने शरीर में लगाने के लिए बाध्य नहीं है। वे इसका इस्तेमाल किसी अन्य उपकरण के माध्यम से भी कर सकते हैं।

https://youtu.be/lEqWZnkRTO0

LIVE TV