इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी: शुरू हुए MD/MS कोर्स के लिए एडमिशन

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटीनई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी) ने आयुर्वेदिक मेडिसिन में एमडी और एमएस कोर्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। इन कोर्सेज के लिए एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे। सभी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 27 नवंबर को होगा। ये सभी कोर्स चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान, खेरा डाबर, नजफगढ़ में पढ़ाए जाते हैं।

आईपी यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने बताया कि किसी भी आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस पास कैंडिडेट इन प्रोग्राम्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कॉलेज सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन से रेकग्नाइज्ड होना चाहिए। साथ ही, किसी भी स्टेट या सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन से स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन जरूरी है। 31 अक्टूबर तक स्टूडेंट की इंटर्नशिप खत्म हो चुकी हो।

आयुर्वेदिक कोर्सेज के लिए कुल 29 सीटें हैं। कोर्सेज के लिए अप्लाई करने के लिए ऐप्लिकेशन फीस 1000 रुपये हैं। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, मेरिट क्राइटेरिया, ऐडमिशन कार्ड, काउंसलिंग प्रोसेस, गाइडलाइंस, फीस स्ट्रक्चर वगैरह के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ipu.ac.in से जानकारी ले सकते हैं।

LIVE TV