Movie Review- इमरजेंसी के काले पहलुओं को समेटकर आई ‘इंदु सरकार’

इंदु सरकारफिल्म–  इंदु सरकार

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 19 मिनट

स्टार कास्ट–  कीर्ति कलहारी, अनपम खेर, नील नितिन मुकेश, तोता रॉय चौधरी और सप्रिया विनोद

डायरेक्टर– मधुर भंडारकर

प्रोड्यूसर– भरत शाह

म्यूडजिक– अनु मलिक, बप्‍पी लहरी

कहानी– फिल्म  की कहानी 70 के दशक के इमरजेंसी के दौर की है। इमरजेंसी की कहानी के साथ कीर्ती कुलहानी की निजि जिंदगी चलती हुई दिखाई है।

फिल्‍म में दिखाया गया है कि इमरजेंसी के दौर में किस तरह लोगों की जिंदगी पलट गई थी। उस दौर में जिन्‍होंने सरकार के विरोध में आवाज उठाई उनके साथ कैसा पेश हुआ।

यह भी पढ़ें:  ‘इंदु सरकार’ के हक में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रिलीज पर रोक लगाने से इंकार

एक्टिंग– ‘पिंक’ के बाद फिल्म इंदु सरकार में कीर्ति ने जबरदस्‍त एक्‍टिंग की है। नील का मेक-अप, गेट-अप लोगों को बिना बताए यकीन दिलाने में कामयाब होता है कि वह संजय गांधी के किरदार में हैं।

नील ने भी अपने किरदार से बखूबी न्‍याय किया है। अनुपम खेर और बाकी किरदार अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। सभी ने बहुत अच्‍छी एक्‍टिंग की है।

तोता रॉय चौधरी के डायलॉग और एक्‍टिंग भी जबरदस्‍त दिखी।

यह भी पढ़ें: देखें: एली अवराम का होश उड़ा देने वाला वीडियो वायरल

डायरेक्शन–  मधुर भंडारकर ने काफी अच्‍छी कोशिश की है। पर्दे पर इंदु सरकार के रूप में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है। डायरेक्शन जबरदस्त है। कैमेरा एंगल से लेकर जबरदस्‍त स्‍टोरी में पकड़ सबकुछ अच्‍छा है।

म्यूजिक– फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं। बप्‍पी लहरी की आवाज में ‘दिल्‍ली की रात’ 70 के दशक का महौल बनाती है। ‘चढ़ता सूरज’ भी बहुत अच्‍छा है। सभी गाने दर्शकों को पसंद आए है।

देखें या नहीं–  इमरजेंसी के एक अलग पहलू को देखने के लिए फिल्म देखने सिनेमाहॉल जरूर जाएं।

https://youtu.be/qh-_gR6a5JE?t=5

LIVE TV