इंतज़ार की घड़ियां खत्म.. 29 जनवरी को इस प्राइस टैग के साथ भारत में लांच होगा ‘ऑनर व्यू 20’

नई दिल्ली। हुआवेई की उपब्रांड ऑनर दुनिया की पहली पंच होल डिस्प्ले फोन ‘व्यू 20’ भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

यह फोन 29 जनवरी को लांच होगा और इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये होगी। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि, सेल्फी सेंसर में छेद वाले इस स्मार्टफोन को पेरिस में 22 जनवरी को आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाना है।

ज्ञात हो कि पिछले साल 27 दिसंबर को कंपनी ने चीनी मार्केट में ऑनर V20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके ग्लोबल वेरिएंट यानी ऑनर View 20 को भारत लाने की तैयारी में है।

हॉनर वी20 के लॉन्च के ठीक एक दिन बाद ही हॉनर व्यू 20 को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया था। आज ऑनर इंडिया द्वारा किए ट्वीट में भी इस और इशारा किया गया है कि ऑनर व्यू 20 स्मार्टफोन अमेजन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा। कुछ समय पहले कंपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि हॉनर व्यू 20 के लिए अमेजन इंडिया रिटेल पार्ट्नर होगा।

नया स्मार्टफोन लेने से पहले जरूर देख लें ये खबर, ये कंपनी दे रही है 14,000 रुपये का फोन सिर्फ 2,799 में

इसमें 6.4 इंच का ऑल-व्यू डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का होगा जो कि पंच होल डिस्प्ले में दिया जाएगा। यह दुनिया का पहला फोन होगा जो 48 मेगापिक्सल के एआई सेंसर के साथ दो अन्य लेंस भी दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में किरीन 980 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम दी जाएगी। इसमें 4000 एमएएच की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इस गाँव में नई नवेली दुल्हन से कराया जाता है एक अनोखा काम, जानकर सब हो जाते हैं हैरान…

जहां आज स्मार्टफोन्स छोटी से छोटी नॉच के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं। वहीं, हॉनर ने पंच कटआउट यानी पंच होल के साथ फोन लॉन्च किया है। इस पंचहोल में सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस फोन का फ्रंट सेंसर 25 मेगापिक्सल का है जो फिक्सड फोकस लेंस है।

इसका अपर्चर f/2.0 है। इसका साइज 4.5mm है। यह फोन यूजर को फुल स्क्रीन डिस्प्ले का अनुभव देने में सक्षम है। इसके अलावा इसका कैमरा AI फोटो, नाइट सीन, पोट्रेट, फन AR, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो मोशन वीडियोज जैसे फीचर्स भी उपलब्ध करा रहा है।

LIVE TV