इंडिया में दोबार धूम मचाने को तैयार सुजकी, हायाबुसा का 2019 मॉडल नए फीचर्स के साथ लांच

नई दिल्ली। सुजुकी कंपनी ने गुरुवार को अपने स्पोर्ट्सबाइक मॉडल ‘हायाबुसा’ का नया संस्करण लांच किया, जिसकी कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस बाइक में 1340 सीसी का इन लाइन 4 सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड डीओएससी इंजन लगा है। यह दो रंगों मेटेलिक ओर्ट ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगा।

इसके बारे में बताते हुए सुज़ुकी मोटरसाइकल्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोषी उचिड़ा ने कहा है कि पिछले 20 वर्षों से सुज़ुकी हायाबुसा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है। भारत में इसे काफी पसंद किया गया है और ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें 2019 मॉडल हायाबुसा को नए रंगों में पेश कर काफी खुशी हो रही है।

नई सुज़ुकी हायाबुसा में 1,340cc का इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन लगा है जो 9,500 rpm पर 197 bhp की पावर व 155 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। कम्पनी का दावा है कि सुज़ुकी हायाबुसा मात्र 2.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

आपको बता दें कि सुज़ुकी हायाबुसा की प्रोडक्शन 31 दिसम्बर से बंद होने वाली है। यूरोप में पहले से ही इस बाइक की बिक्री को बंद कर दिया गया है। इसकी मुख्य वजह है कि करंट जनरेशन हायाबुसा लेटैस्ट एमिशन नोम्स पर खरी नहीं उतर रही है। लेकिन अमरीका और भारत जैसे देशों में इसके स्टॉक के खत्म होने तक इन्हें खरीदा जा सकता है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) दोपहिया निर्माता सुजुकी मोटर्स कॉर्पोरेशन, जापान की सहयोगी कंपनी है। इस कंपनी ने भारतीय परिचालन साल 2006 के फरवरी में शुरू किया था।

2004 में आई फिल्म धूम ने इसके पैर भारत में जमा दिए थे। भारत में यह लंबे समय तक मोस्ट डिजायर्ड बाइक बनी रही। 2016 में सुजुकी ने भारत में ही इसे असेंबल करना शुरू किया तो कीमत में लगभग ढाई लाख रुपए का फर्क आ गया। फिलहाल इसकी कीमत 14 लाख रुपए के करीब है।

998 में लॉन्च हुई यह पहली प्रोडक्शन बाइक थी जिसने 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के बैरियर को तोड़ा था। सुजुकी ने इसे होंडा की सीबीआर 1100 XX को पछाड़ने के लिए बनाया था।इसका 194 बीएचपी इंजन 155एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसे 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में केवल 2.74 सेकंड लगते हैं।

जानें क्यों गरमा रहा है ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर विवाद, किसने तोड़ी चुप्पी…

2001 में सुजुकी ने अपनी दो कॉन्सेप्ट कारों में इस बाइक का इंजन उपयोग में लिया था। दुनिया में पहली बार किसी निर्माता ने ऐसा किया था।

बिली ने बेटी माइली को शादी की बधाई दी

2006 में ओक्लाहोमा सरकार ने हायाबूसा का खोजी दस्ता बनाया। उन्होंने बाइक का रंग आधिकारिक करते हुए इसे रडार यूनिट, पुलिस सायरन और लाइट्स से लैस किया। इसी तर्ज पर यूके की हंबरसाइड पुलिस ने भी अंडरकवर हायाबूसा सड़क पर उतारी जो स्पीडिंग बाइकर्स को पकड़ती थीं।

LIVE TV