इस ट्रांसजेंडर मॉडल ने तोड़े हैं खूबसूरती के सारे रिकॉर्ड, इंडिया फैशन वीक में मचाएगी धूम

इंडिया फैशन वीकनई दिल्ली। नेपाल की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा देश में इंडिया फैशन वीक के मंच का इस्तेमाल करके अपने करियर का विस्तार करना चाहती हैं। अंजलि का चयन कल से यहां शुरू होने वाले लक्मे फैशन वीक समर…रिजॉर्ट 2017  के लिए एक ऑडिशन के माध्यम से हुआ था। लामा का कहना है कि भारत में अब तक उन्हें जो समर्थन और प्यार मिला है उससे वह अभिभूत हैं और उनकी योजना मुंबई में बस कर अपने करियर का विस्तार करने की है।

लामा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुंबई ने मुझे उम्मीद दी है और सबसे संभव तरीके से मुझे प्यार दिया है। मेरी योजना और प्रोफेशनल ढंग से काम करने के लिए और अपने पोर्टफोलियो को मजबूती देने के लिए एक एजेंसी से जुड़ने की है। उनका सपना जानेमाने ब्रांड के प्रचार में दिखने का है।

लामा का जन्म नुवाकोट में एक लड़के के तौर पर हुआ था और उनका नाम नबिन वाबिया था। उच्च शिक्षा के लिए काठमांडो आने के बाद उन्होंने लिंग परिवर्तन कराया और महिला बन गईं। उनका पहला काम एक पत्रिका के कवर पन्ने के लिए फोटो शूट था और असल चुनौती इसके बाद शुरू हुई। लामा के लिए यह सफर मुश्किल था क्योंकि कई जगह से मायूस होकर लौटना पड़ा। जिसके बाद वह टूट गई लेकिन उनका हौसला नही टूटा। उनको सबसे ज्यादा परेशानी इस बात से होती थी कि लोगो को उनके ट्रांसजेंडर होने की बात पता चलने पर उन्हें खारिज कर दिया जाता था।

LIVE TV