‘इंडिया गेमिंग कॉन्क्लेव’ दिल्ली में 17 मार्च को

इंडिया गेमिंग कॉन्क्लेवनई दिल्ली| ‘इंडिया गेमिंग कॉन्क्लेव’ का आयोजन यहां 17 मार्च को किया जाएगा, जिसमें गेमिंग 360 लॉन्च किया जाएगा, जो भारत एवं दुनियाभर में एआइजीएफ के गेमिंग संबंधी समाचारों एवं गतिविधियों के लिए वन-स्टॉप पोर्टल है। एआइजीएफ (ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन) ने एक बयान में कहा, “इस सम्मेलन की शुरुआत एक कार्यशाला के साथ होगी, जिसमें गेमिंग परिचालन के लिए कानूनी, व्यावसायिक एवं नियामकीय तत्वों पर रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके बाद, जीएसटी एवं इसकी जटिलताओं, एफडीआई, नीति निर्माण एवं नियमन, साइबर सुरक्षा एवं खिलाड़ी की सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय प्रणालियों और कानून प्रवर्तन पर सत्र होंगे।”

एआइजीएफ के सीईओ रोलैंड लैंडर्स ने कहा, “आइजीसी उद्योग को सुर्खियों में लाने और इसे ऐसा मंच उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है, जहां हितधारक अपने विचार खुलकर रख सकें और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। हमें वाकई में भरोसा है कि यह हमारे उद्योग के लिए प्रारंभिक प्रयास है, जिसमें भविष्य की असीम संभावनाएं हैं।”

भारत में गेमिंग उद्योग अभी शुरुआती चरण में है। इंडिया गेमिंग कॉन्क्लेव ने गेमिंग के सभी पहलुओं पर जागरूकता फैलाने एवं शिक्षित करने का भी लक्ष्य तय किया है।

LIVE TV