ट्रंप की बंपर जीत, क्रूज का पत्ता साफ

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंंप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के करीब पहुंच गए हैं। इंडियाना प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने निकटतम प्रतिद्वंंद्वी टेक्सास सीनेटर टेड क्रूज को बड़े अंतर से हराया है।

इंडियाना प्राइमरी चुनाव
बीबीसी से साभार

इंडियाना प्राइमरी चुनाव की अहमियत

वहीं बर्नी सैंडर्स ने अपनी डेमोक्रेेट प्रतिद्वंंद्वी हिलेरी क्लिंटन को हराकर इंडियाना प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अब ट्रंप ही राष्ट्रपति पद के सबसे अहम उम्मीदवार होंगे। इंडियाना प्राइमरी चुनाव में हार के बाद टेड क्रूज ने मैदान छोड़ दिया है।

इंडियाना प्राइमरी चुनाव में जीत के बाद न्यूयॉर्क के टीवी चैनल अरबपति कारोबारी ट्रंप को विजेता के तौर पर दिखा रहे हैं। इसके पीछे वजह यह हैै कि इंडियाना के चुनाव मेंं ट्रंप को 50 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक टेड क्रूज ने इसी हार के साथ अपना अभियान खत्म कर दिया और रेस से बाहर हो गए। इसके साथ ही ट्रंप के लिए आगे का रास्ता और आसान हो गया है।

यह चुनाव टेड क्रूज के लिए भी अहम था। उन्होंने अपनी सारी ताकत इसमें झौंक दी थी। हालांकि क्रूज से अाधिकारिक रूप से नहीं कहा है कि वे इस चुनाव के बाद मैदान छोड़ देंगे। लेकिन हालिया चुनाव प्रचार में क्रूज हतोत्साहित नजर आ रहे थे। अब हार के बाद माना जा रहा है कि वह मैदान से बाहर हो चुके हैं।

यह चुनाव टेड क्रूज की साख से भी जुड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान क्रूज अौर ट्रंप ने एक-दूसरे पर घिनौने आरोप लगाए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने टेड क्रूज के पिता को पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या में शामिल बताया था।

जवाब में टेड क्रूूज ने डोनाल्ड ट्रंप को अय्याश आदमी बताया। आरोप-प्रत्यारोप यहींं नहीं रुके। डोनाल्ड ट्रंप ने क्रूज की बौखलाहट को पागलपन बताया था। इंडियाना चुनाव के दौरान टेड क्रूज़ ने कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन गए तो अमेेरिका ‘रसातल’ में पहुंच जाएगा।

LIVE TV