NIA अफसर तंजील अहमद को सलाम और भावभीनी श्रद्धांजलि॥

download (82)एजेन्सी/

इंडियन मुजाहिदी की रीढ़ की हड्डी तोड़ने वाले NIA अफसर तंजील अहमद को सलाम और भावभीनी श्रद्धांजलि॥

पठानकोट आतंकी हमले की जांच करने वाले डीएसपी तंजील अहमद की हत्या से एनआईए अपने जांबाज अफसर को खो दिया है.

खतरनाक आतंकवादी दानिश से ले कर यासीन भटकल की गिरफ्तारी में इस जांबाज अफसर ने भूमिका निभाई थी.

तंजील के साथ एनआईए में काम कर चुके वरिष्ठ आईपीएस अफसर ने बताया कि तंजील एनआईए के कठिनतम आप्रेसंश को सटीक अंजाम तक पहुंचाने वाले जांबाज अफसर थे. पठानकोट हमले के अलावा तंजील ने देश में IS का मॉड्यूल पकड़ने में अहम रोल निभाया था.जाली नोट के कारोबार की कमर तोड़ने वाली टीम में भी रहे।

प. बंगाल के बर्दवान में हुए धमाके की जांच में भी शामिल थे।

एनआईए के आईजी संजीव कुमार सिंह ने कहा, ने कहा कि ” साजिश के तहत हमला किया गया. तंजील की दिलेरी और कठिन आप्रसेंश में शानदार परफारमेंस के कारण ही उन्हें पठानकोट हमले की जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी. तंजील के भाई रग
रागिब का कहना है कि तंजील पर यह इक्कीसवां हमला था.

वे कोर ऑपरेशन टीम का हिस्सा था। देश में सभी छोटी-बड़ी आतंकी घटनाओं की जांच में वे शामिल होते थे।

पिछले दिनों पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान से आई जेआईटी टीम के साथ इंडियन अफसरों के डेलिगेशन में भी वे शामिल थे।

LIVE TV