इंडियन टी-20 लीग में पंजाब ने मेजबान राजस्थान को दी 14 रन से मात, बल्लेबाज जोस बटलर ने बनाये सबसे ज्यादा रन

इंडियन टी-20 लीग में सोमवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मेजबान राजस्थान को 14 रन से मात दी। इस टूर्नामेंट के 12 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब पंजाब ने राजस्थान को उसके घर में मात दी हो।

राजस्थान रॉयल्स

एक समय आसानी से जीत की ओर बढ़ रही राजस्थान जोस बटलर के विवादित रनआउट के बाद पूरी तरह मैच से बाहर हो गई। आखिरी ओवर में राजस्थान के रजवाड़ों को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी।

मगर तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने इस ओवर में 2 विकेट के साथ महज 6 रन देते हुए पंजाब की जीत सुनिश्तित की।

राजस्थान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने सर्वाधिक 43 गेंदों में 69 रन बनाए।

पंजाब के लिए सैम करन-मुजीब रहमान और अंकित राजपूत ने 2-2 विकेट लिए तो कप्तान रवि अश्विन ने एक विकेट और एक अहम रन आउट किया।
रद्द हुआ प्रियंका का अयोध्या दौरा, अब 27 नहीं 29 मार्च को करेंगी चुनावी रैली
इसके पहले क्रिस गेल के ताबड़तोड़ अर्धशतक ( 47 गेंदों पर 79 रन) और सरफराज अहमद के नाबाद 44 रन के बूते 4 विकेट खोकर 185 रन का लक्ष्य रखा था। राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

धवन कुलकर्णी और कृष्णपा गौतम की झोली में 1-1 विकेट आया।

LIVE TV