इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के जारी हुई फाइनल रिजल्ट की तारीख, जानिए हर कोर्स की कितनी होगी फीस…

 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) 15 जुलाई को फाइनल रिजल्ट की घोषणा करने वाला है. जिन उम्मीदावरों का नाम फाइनल लिस्ट में होगा वह कॉलेज में एडमिशन लेने के योग्य होंगे. बता दें,  नया शैक्षणिक सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा.

आईआईएमसी ने 22 जून को एंट्रेंस परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी थी.  जर्नलिज्म के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज के लिए इस लिखित परीक्षा का आयोजन 25 और 26 मई को किया गया था. जो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट iimc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.

मोदी सरकार अब गांवों में लाएगी सुधार , ग्राम सड़क योजना में शुरू हुआ कार्य…

IIMC द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस साल 5839 परीक्षार्थियों में से कुल 1365 ने एंट्रेंस परीक्षा पास कर ली है. बता दें, जिन परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है उन्हें 1 जुलाई से 5 जुलाई तक होने वाले ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. वहीं फाइनल परिणाम 15 जुलाई के आसपास घोषित किए जाएंगे. जिसके बाद शैक्षणिक सत्र 29 जुलाई, 2019 से शुरू हो जाएगा.

IIMC द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस साल 5839 परीक्षार्थियों में से कुल 1365 ने एंट्रेंस परीक्षा पास की.स वहीं जिन परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा पास की उन्हें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में शामिल होने का मौका  मिला. जिसके बाद फाइनल क रिजल्ट 15 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे.

बता दें, मराठी जर्नलिज्म कोर्स के लिए इंटरव्यू IIMC कैंपस में 13 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. अन्य जी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, उर्दू पत्रकारिता, रेडियो और टीवी पत्रकारिता और विज्ञापन और जनसंपर्क के डिप्लोमा कोर्सेज के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन हो चुका है.

IIMC में स्टूडेंट्स के लिए 8 पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में कुल 476 सीटें हैं. जिसमें एडवर्टाइजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन’ और  रेडियो और टीवी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, ओडिया पत्रकारिता, उर्दू पत्रकारिता, मराठी पत्रकारिता, मलयालम पत्रकारिता के कोर्सेज शामिल है.

IIMC: ये है कोर्स की फीस –

अंग्रेजी पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 52,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में  43,500  रुपये.

हिंदी पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 52,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में  43,500  रुपये.

रेडियो एंड टीवी:  पहले सेमेस्टर में 88,500 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में  80,000 रुपये.

एडवर्टाइजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन: पहले सेमेस्टर में  70,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में  61,500  रुपये.

मलयालमय पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 32,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में 23,500 रुपये.

मराठी पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 32,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में 23,500 रुपये.

उड़िया पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 32,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में 23,500 रुपये.

उर्दू पत्रकारिता: पहले सेमेस्टर में 32,000 रुपये , दूसरे सेमेस्टर में 23,500 रुपये.

 

LIVE TV