भारत ने किया इंटरसेप्शन टेक्नोलॉजी वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

इंटरसेप्शन टेक्नोलॉजीनई दिल्ली| भारत ने शनिवार को इंटरसेप्शन टेक्नोलॉजी वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस परिक्षण में जमीन से लगभग 97 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुश्मन के मिसाइल को नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही भारत ने दुनिया को अपनी अनोखी ताकत का अहसास भी कराया कि अब हमें मात देना आसान नहीं।

इंटरसेप्शन टेक्नोलॉजी वाली मिसाइल का परीक्षण सफल

इस बैलिस्टिक मिसाइल से भारत की रक्षा व्यवस्था को एक नई मजबूती मिली है। इसकी सहायता से भारतीय सेना को अब दुश्मनों की मिसाइलों को हवा में ढेर कर देने की क्षमता भी मिल गई है।

जानकारों का कहना है कि इस मिसाइल के सफल परिक्षण से भारत की सैन्य ताकत में काफी इजाफा हुआ है। यह मिसाइल पाकिस्तान और चीन पर जवाबी कार्रवाई करने में काफी हितकारी साबित होगी।

हालांकि पाकिस्तान और चीन दोनों ही देश पहले से ही बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर चुके हैं। पाकिस्तान ने जनवरी 2017 में ही अपनी बैलिस्टिक मिसाइल अबाबील का सफल परीक्षण किया था।

अबाबील न सिर्फ 2200 किलोमीटर की दूरी तक जमीन से जमीन तक मार करने में सक्षम है बल्कि उसके जरिए परमाणु हथियार भी ले जाया जा सकता है।

LIVE TV