इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा में हुआ सफल परीक्षण

इंटरसेप्टर मिसाइलबालासोर। ओडिशा के भद्रक जिले में स्थित अब्दुल कलाम द्वीप के प्रक्षेपण परिसर से रविवार को स्वदेशी उन्नत हवाई रक्षा (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।

इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण

कम ऊंचाई वाली सुपरसोनिक बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल के उन्नत संस्करण को ओडिशा तट पर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से छोड़ा गया, जिसने पृथ्वी मिसाइल के एक संशोधित संस्करण, यानी एक बैलिस्टिक मिसाइल को लक्ष्य बनाया।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि यह परीक्षण सफल रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों के अनुसार, यह मिसाइल आईटीआर के प्रक्षेपण मंच संख्या-3 से सुबह 11.18 मिनट पर दागी गई। जानकार सूत्रों ने बताया कि इस इंटरसेप्टर मिसाइल का यह 12वां परीक्षण था। लक्षित मिसाइल पारादीप के निकट बंगाल की खाड़ी में एक युद्धपोत से छोड़ी गई थी।

डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने कहा, ‘‘इंटरसेप्टर की मारक क्षमता का आकलन कई निगरानी स्रोतों से किया गया।’’ इंटरसेप्टर 7.5 मीटर लंबा मजबूत रॉकेट है जो नौवहन प्रणाली, हाईटेक कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मैनिकल एक्टिवेटर की मदद से गाइडेड मिसाइल से संचालित होता है।

LIVE TV