इंटरव्यू में बोले नसीरुद्दीन शाह : मुसलमानों को बनाया जा रहा दोयम दर्जे का नागरिक

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए है। चर्चाओं में आने का कारण उनकी कोई आने वाली फिल्म या उनके द्वारा किया गया अभिनय नहीं है। उन्होंने देश में गृह युद्ध की आशंका जताई है, और कहा है कि देश में सब कुछ मुस्लिमों को डराने के लिए ही हो रहा है। चर्च और मस्जिद तोड़े जा रहे हैं अगर मंदिर तोड़ा जाए तो सोचिए कैसा लगेगा? नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि जो भी लोग मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं वह सच में देश में गृह युद्ध का आह्वान कर रहे हैं। देश में सत्ताधारी दल पर अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप भी उनके द्वारा लगाया गया और कहा गया कि औरंगजेब को बदनाम किया जा रहा है।

नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने हरिद्वार में धर्म संसद को लेकर विस्तार से बातचीत की। इसी के साथ मुसलमानों से एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम 20 करोड़ लोगों के लिए यह मातृभूमि है। हम लोग भी यहीं के हैं। लेकिन फिर भी मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाया जा रहा है। हम अपने बच्चों को बचाना है। उन्होंने आगे कहा कि मैं मजहब की बात नहीं कर रहा न ही कभी करता हूं। लेकिन देश में अब मजहब बहुत आसानी से खतरे में पड़ जाता है। अगर इस तरह का अभियान शुरु होता है तो कड़ा प्रतिरोध होगा और लोगों को गुस्सा फूटेगा।

LIVE TV