इंटरनेट बंद ! टेलिकॉम कंपनियों को हुआ करोड़ों का नुकसान , जानिए पूरी रिपोर्ट…

भारत सरकार द्वार नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद देश में इसका जमकर विरोध हो रहा हैं।  वहीं देखा जाए तो दिल्ली से लेकर लखनऊ तक इसका विरोध देखने को मिल रहा हैं।
वहीं इसी बीच इन्टरनेट की सुविधा को भी कुछ दिनों के लिए बंद क्र दिया गया हैं। लेकिन इन्टरनेट की सविधा बंद होने से टेलिकॉम कंपनी पर इसका भारी असर देखने को मिल रहा हैं।
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी सीओएआई (COAI) ने कंपनियों को हो रहे नुकसान को लेकर उनका कहना हैं की इंटरनेट बंद होने से कंपनियों को हर एक घंटे में दो करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने सीएए और एनआरसी को लेकर वायरल हो रही फर्जी तस्वीरों और खबरों पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया है।
सीओएआई ने देश में इंटरनेट बंद होने से दूरसंचार कंपनियों को हो रहे नुकसान को लेकर भारत सरकार को पत्र भेजा है। हालांकि, अब तक सरकार ने सीओएआई की तरफ से भेजे गए पत्र का जवाब नहीं दिया है।
दरअसल भारत में 2012 से लेकर 2019 तक कुल 377 बार इंटरनेट बंद हुआ है। वहीं, कश्मीर में 180 बार, राजस्थान में 68 बार, उत्तर प्रदेश में 27 बार, बिहार में 11 बार और उत्तराखंड में 2 बार इंटरनेट पर बैन लगाया गया है।
LIVE TV