इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ मुंबई आ गए थे ये डायेक्टर, कोई नहीं करना चाहता था उनके साथ काम

डायेक्टर-प्रोड्यूसर आनंद एल राय बड़े परदे पर अलग तरह की प्रेम कहानी बयां करने के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्मय से कंगना रनौत से लेकर स्वरा भास्कर तक के करियर को ऊंचे पायदान पर पहुंचा दिया है. करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने एक दौर वह भी देखा जब उनके साथ कोई काम नहीं करना चाहता था. आज आनंद एल राय अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे उन्होंने बड़े डायरेक्टर्स की लिस्ट में अपनी पहचान बनाई है.

anand rai

-आनंद एल राय ने अपना पूरा बचपन दिल्ली में बिताया है. उनका परिवार भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद देहरादून में शिफ्ट हो गया था. इस दौरान उनके पिता की उम्र 16 साल थी.

चंदौली के RKBK पेट्रोल पंप पर चल रहा था अवैध तेल चोरी का खेल, डीएम ने किया खुलासा

उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. आनंद ने कंप्यूटर इंजिनीयरिंग में ग्रेजुएशन किया है.

 

-इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद आनंद का नौकरी में मन नहीं लगा. 24 साल की उम्र में मुंबई में वे अपने भाई रवि के पास आ गए. तब उनके भाई एक ख्यात टीवी डायरेक्टर थे.

 

-इसके बाद वह टीवी शोज़ डायरेक्ट करने लगे. इसमें भी उनका मन नहीं लगा तो उन्होंने फीचर फिल्मों की तरफ रुख किया. उन्हें जिमी शेरगिल, केके मेनन को लेकर 2007 में स्ट्रैंजर्स मूवी बनाई लेकिन इस फिल्म को पसंद नहीं किया गया.

Video :- UP LIVE : गाजीपुर के अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री का निरीक्षण…

-स्ट्रेंजर्स की असफलता के बाद उन्होंने थोड़ी लाइफ और थोड़ा मैजिक का निर्देशन किया. इसमें परमीत सेठी, जैकी श्रॉफ, अनीता राज और परेश रावल जैसे सितारों ने काम किया था. यह फिल्म भी दर्शकों का ध्यान नहीं खींच सकी.

 

-दो फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद आनंद एल राय के साथ कोई काम करने के लिए तैयार नहीं था. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और 2011 में तनु वेड्स मनु फिल्म का निर्देशन किया. कंगना रनौत, आर माधवन और स्वरा भास्कर से सजी इस फिल्म को ऑडियंस ने पसंद किया और आनंद रातोंरात स्टार बन गए.

 

-तनु वेड्स मनु की सफलता के बाद आनंद ने इसका सीक्वल बनाया जिसने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए.

 

-इसके बाद आनंद ने अपना प्रोडक्शन हाउस कलर येलो शुरू किया और इसके अंडर में रांझणा फिल्म को रिलीज किया. बनारस के ब्रैकड्रॉप पर बनी लव ट्राएंगल कहानी को सभी ने पसंद किया और यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

 

-आनंद एल राय के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म जीरो थी. इसमें सुपरस्टार शाहरुख खान ने काम किया था और यह बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

LIVE TV