इंग्लैड के दिग्गज खिलाड़ियों ने की रिषभ पंत की जमकर तारीफ, जानें किसने क्या कहा

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन पंत ने अपनी शनदार बल्लेबाजी से अपना अर्धशतक पूरा किया। फिर उसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। पंत की इस पारी को देखकर केविन पीटरसन, माइकल वॉन समेत इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी पंत के फैन हो गए हैं।

पिच विवाद को लेकर इस टेस्ट सीरीज में पूर्व कप्तान माइकल वॉन कॉफी चर्चा में रहे। मगर अब उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा की, ‘टेस्ट क्रिकेट खेलने का यही तरीका है। शांति, स्पष्टता, डिफेंस पर भरोसा और अटैक करने का सही समय। शानदार ऋषभ पंत। नासिर हुसैन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘जब बल्लेबाज कहते हैं कि उनका यही खेलने का तरीका है,तो वह चीज मुझे पागल कर देती है। पंत ने एक ही पारी में दिखाया कि यह सब एकद बेकार है। स्थिति के हिसाब से खेलों।’ केविन पीटरसन ने कहा, ‘पंत ने ब्रिसबेन में भी खुब शानदार खेल दिखाया था। पंत एक अच्छे खिलाड़ी हैं।

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटाफ ने पंत का एक शॉट का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है, जिसमें पंत ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर एक बेहतरीन ढंग से रिवर्स स्वीप खेलकर चौका बटोरा।

रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम की पारी को पंत ने एकबार फिर संभला और दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का तीसरा शतक ठोक दिया। पंत ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप कर चुके है। और भारत के स्कोर 250 के पार हो गया है।

LIVE TV