इंग्लिश पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आखिरकार माना विराट की टीम इंडिया है “टेस्ट में बेस्ट”

सोशल मीडिया पर लगातार भारत की खराब पिच का सुर लगाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आखिरकार मान ही लिया कि विराट कोहली की नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम है विश्व की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीम। भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में तीसरे टेस्ट के बाद से वॉन उन मेहमान पूर्व दिग्गजों में सबसे ऊपर थे, जिन्होंने भारतीय पिच की सबसे ज़्यादा आलोचना की थी। लेकिन सीरीज के चौथे और आखरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को भारत के हाथों मिली करारी हार बाद वॉन ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है। भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ही पारी और 25 रन से रौंद दिया था। आखरी मैच में ऋषभ पंत ,आर. अश्विन और अक्षर पटेल के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने 3-1 से इस टेस्ट सीरीज को जीत लिया।

बीबीसी 5 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान वॉन ने कहा कि भारत इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। अगर आप साल 2021 पर नजर डालोगे, तो पाओगे कि टीम विराट ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया। और अब उन्होंने इंग्लैंड को 3-1 से मात दी है। साल के आखिर में टी20 विश्व कप होने जा रहा है और वह खिताब के सबसे प्रबल दावेदार हैं।

वॉन का मानना है कि इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराना बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि वहां गेंद काफी स्विंग होती है। अगर भारत इंग्लैंड को उसकी जमीं पर हरा देता है, तो मैं उनके खिलाफ शर्त नहीं लगाऊंगा। अगर टीम विराट इंग्लैंड को हरा देती है, तो मैं सोचता हूं कि इस भारतीय टीम को इस युग की टीम कहा जाएगा। इस टीम में बेहतरीन टैलेंट है। इस टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज, क्षमतावान बल्लेबाज और स्पिनर हैं। और विराट कोहली जैसा बल्लेबाज भी इस टीम के पास है। यह भारतीय टीम बहुत ही शानदार टीम है।

LIVE TV