आ गया अब 4.5G, 4G से 3 गुना तेज

l_Untitled-1460806890एजेंसी/ 3G के बाद भारत में 4G सेवा शुरु की गई है। भारत में 4G नेटवर्क अभी ठीक से पांव पसार भी नहीं सका है कि अब 4.5G नेटवर्क ने दस्तक दे दी है।

हालांकि भारत में इस नेटवर्क को लॉन्च होने में समय लगेगा। इसे चीन की कंपनी MTC ने विकसित किया है। 4.5G नेटवर्क का नामीबिया से लाइव प्रदर्शन किया गया। 

इस नेटवर्क के लॉन्चिंग के समय हुवेई के रणनितिक निदेशक एलिज लीयू ने कहा कि 4.5G 4 G से तीन गुना ज्यादा तेजी से काम करता है। इसे फरवरी में लॉन्च किया गया था।

जब इस 4.5G नेटवर्क को नामीबिया में लॉन्च किया गया तो उस समय वहां पर हेज जिंगोब भी मौजूद थे। 4.5G को लॉन्च करते समय जिंगोब ने कहा कि नामीबिया के सूचना और प्रौद्धोगिकी क्षेत्र में  योगदान देने के लिए वह हुवेई की प्रशंसा करते हैं।

जिंगोब ने यह भी कहा कि उच्च तकनीक के बिना कोई भी दुनिया के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है। दूसरी ओर MTC के एक प्रवक्ता का कहना है कि ने हुआवे के साथ साझेदारी और 4.5G के लॉन्चिंग के लिए काफी उत्साहित हैं।

हालांकि भारत में इसे पहुंचने में समय लग सकता है। भारत में लॉन्चिंग के बाद आप 4G से तीन गुना तेज स्पीड के साथ इंटरनेट चला सकेंगे।

LIVE TV