आस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही अपने नाम की उपलब्धि

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसे शायद ही तोड़ा सकता है.

भारत के खिलाफ इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1000 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

आपको बता दें कि साल 1814 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरूआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अबतक कुल 1852 मैच खेले हैं. इन तीनों फॉर्मेट में अबतक ऑस्ट्रेलिया ने 1000 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 593 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया के सभी टीमों के खिलाफ 13 टाई मैच और 210 ड्रॉ मुकाबले खेले हैं जबकि 36 ऐसे मैच भी रहे जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया.

मोदी ने बताया कैसा होना चाहिए घर का सेवक, भाषण की अहम बातें….

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साल 1971 से लेकर अबतक कुल 920 वनडे मैच खेल चुकी है. इन 920 वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को 558 में जीत मिली है जबकि 319 में हार का सामना करना, वहीं 9 मैच टाई पर छूटा.

टेस्ट क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अबतक कुल 818 टेस्ट मैच खेल चुकी है जिसमें 384 में जीत और 222 में हार मिली. वहीं 210 मुकाबले ऐसे रहे जो जिसका नतीजा ड्रॉ रहा.

टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम कुल 114 मैच खेली है जिसमें से उसे 58 में जीत और 52 में हार का सामना करना पड़ा जबकि दो मुकाबले टाई रहे.

LIVE TV