आस्ट्रेलिया ओपन : सिंधु, सायना और प्रणीत बाहर, श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे

आस्ट्रेलिया ओपनसिडनी। भारत के लिए यहां जारी 750,000 डॉलर इनामी राशि वाले आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार का दिन मिश्रित फलकारक रहा। इस टूर्नामेंट में जहां एक ओर भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं रियो ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु को हारकर बाहर होना पड़ा। इसके साथ ही मौजूदा चैम्पियन सायना नेहवाल भी शुक्रवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

श्रीकांत ने हवतन खिलाड़ी बी. साई. प्रणीत को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पुरुष एकल वर्ग में खेले गए क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने 43 मिनट में प्रणीत को 25-23, 21-17 से मात दी। इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रणीत से मिली हार का बदला भी पूरा किया।

श्रीकांत ने इससे पहले इंडोनेशिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीकांत ने विश्व रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाकर 11वां स्थान हासिल किया है।

तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को निराशा हाथ लगी। उन्हें महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त ताई जु यिंग ने मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। सिंधु ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी यिंग को कड़ी टक्कर दी, लेकिन सेमीफाइनल का रास्ता तय नहीं कर पाई।

यिंग ने एक घंटे तक चले मुकाबले में सिंधु को 10-21, 22-20, 21-16 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा है।

सायना को क्वार्टर फाइनल में चीन की यु सुन ने 21-17, 10-21, 21-17 से हराया। यह मैच 78 मिनट चला। सायना ने 2016 के अलावा 2014 में यह खिताब जीता था लेकिन इस साल वह इसे बचाने में नाकाम रहीं।

LIVE TV