यूपी चुनाव में सभी दलों को टक्‍कर देने के लिए उतरी आसाराम की पार्टी

आसारामवाराणसी। ओजस्‍वी पार्टी ने यूपी की 150 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने का निणर्य लिया है। ओजस्‍वी पार्टी यौन उत्‍पीड़न के आरोप में राजस्‍थान की जोधपुर जेल में कैद आसाराम के पु्त्र नारायण साईं की है। फिलहाल नारायण सांई भी इसी आरोप में सूरत के लाजपोर सेंट्रल जेल में बंद है।

ओजस्‍वी पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नारायण साईं काशी के शिवपुर और गाजियाबाद के साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। मालूम हो कि, नारायण साईं ने 2011 में पार्टी बनाई गई थी। 2013 दिल्ली चुनाव में लड़ने की तैयारी थी, लेकिन यौन उत्पीड़न केस में फंसने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे।

काशी से होंगे चार प्रत्‍याशी

दैनिक भास्‍कर की खबर के मुताबिक प्रदेश महासचिव सतीश ने बताया कि, यूपी के 150 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे, जिसमें चार प्रत्याशी वाराणसी से होंगे। इसके अलावा गोरखपुर, मऊ ,सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर समेत कई जिलों से प्रत्‍याशी होंगे।

यूपी में विकास और भ्रष्टाचार को मुख्‍य मुद्दे बताते हुए उन्‍होंने कहा कि यूपी में कई जगह नारायण साईं की जनसभा और रैलियां होंगी। संत समाज आगे आकर उनको समर्थन देगा।

कोर्ट से मांगी जमानत

बता दें, नारायण साईं ने अपने साधक और वकील कुलदीप जाधव के जरिए सूरत सेशन कोर्ट में चार सप्ताह की अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई है।दायर अंतिरम याचिका में कहा गया है कि यूपी में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और उसकी पार्टी भी इनमें हिस्सा ले रही है। वह खुद साहिबाबाद और वाराणसी की शिवपुरी सीट से चुनाव लड़ना चाहता है। नॉमिनेशन और अन्य चुनावी प्रक्रिया के लिए चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए। इस मामले में कोर्ट 21 जनवरी को सुनवाई करेगा।

LIVE TV