आसरा डूंगरपुर कालोनी का सीवर सिस्टम फैल मोके पर पहुंचे ए डीएम प्रशासन और फैसल लाला

Report- Faheem khan

रामपुर। यूपी के रामपुर में कालोनी के लोगों ने फैसल लाला के माध्यम से एडीएम प्रशासन  जेपी गुप्ता को सौंपा मेमोरेंडम, एडीएम ने पन्द्रह दिन के अंदर दिया समस्या से समाधान का आश्वासन। साथ सीवर सिस्टम फेल होने पर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

आसरा डूंगरपुर कालोनी

कई महीनों से डूंगरपुर कॉलोनी की छतों पर रखी पानी की सैकड़ों टंकियों की पाईप लाइन में खराबी के कारण ओवरफ्लो होना निरंतर जारी था जिसकी वजह से सारी छतों पर 24 घंटे पानी खड़ा हो रहा था कारणवश सारी छतें बुरी तरह टपक रही थी और पानी भी बर्बाद हो रहा था।

साथ ही शौचालय के गटर में निकासी पाइप न होने के कारण सैकड़ों गटर चौक हो गए थे जिसकी वजह से घरों के अंदर स्थित शौचालय लगातार ओवरफ्लो हो रहे थे जो कि इस्तेमाल में भी नहीं आ पा रहे थे, इन दोनों समस्याओं से कॉलोनी में निवास कर रहे लगभग एक हज़ार परिवार बेहद परेशान थे लेकिन अभी तक नगर पालिका या संबंधित विभाग ने इनकी कोई सुध नहीं ली थी।

सर्व शिक्षा अभियान का बना मजाक,स्कूली बच्चे बने मजदूर 

विदित हो कि कुछ रोज़ पहले कालोनी वासियों की गुहार पर फैसल खान लाला ने रात में डूंगरपुर कालोनी में पहुंच कर इन समस्याओं को देखा था और मामले से ज़िलाधिकारी आंजनये कुमार सिंह को अवगत कराया था ।

जिसके बाद ज़िलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारियों को आज मौके पर भेजा, अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पंद्रह दिन के अंदर समस्याओं से समाधान का आश्वासन दिया है।

देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार, 10 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत  

मौके पर मौजूद लोगों ने एडीएम प्रशासन को अपनी समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा और कालोनी के निर्माण में घोटाला कर खराब सामग्री लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई का आग्रह किया जिसपर एडीएम प्रशासन ने जांचकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

 

LIVE TV