नोटबंदी के बाद आसमान से टपके ‘जिन्ना’, कीमत पूरे पांच हजार, जांच में जुटी पुलिस

jinna in noteहरियाणा। राज्‍य के सिरसा ज़िले में एक खेत से गुब्बारा और 5000 रुपये का पाकिस्तानी नोट मिलने से गांव वाले हैरत में पड़ गए। आसमान से टपके पांंच हजारी जिन्ना को लेकर पुलिस भी हैरत में है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने नोट और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला सिरसा ज़िले के गांव छतरियां का है।

खबर के मुताबिक बरामद नोट पर स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान लिखा हुआ है साथ ही उस पर जिन्ना की फोटो भी लगी हुई है। पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि आखिर ये गुब्बारा और नोट आया कहां से है और उस पर बंधा हुआ नोट असली है या नकली।पुलिस इस नोट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज रही है। फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ये नोट असली है या नकली।

इस गुब्बारे को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है और गांव के लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे है। पुलिस का कहना है कि गुलाबी रंग का गुब्बारा था, जिस पर पांच हजार का एक नोट बंधा मिला है। नोट पर पाकिस्तानी बैंक का नाम दर्ज है, हम नोट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजेंगे।

LIVE TV