आषाढ़ अमावस्या में लाखों श्रद्धालओं ने लगाई मंदाकिनी में डुबकी !

रिपोर्ट – विनोद कुमार

चित्रकूट : तीर्थों के तीर्थ धर्म नगरी चित्रकूट में आज आषाढ़ अमावस्या में लाखों श्रद्धालओं ने पवित्र नदी मन्दाकिनी में स्नान कर कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाकर मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दुआ मांग रहे हैं |

दोनों प्रदेशों के जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के पीने के पानी, स्वास्थ कैम्प और खोया-पाया केंद्र की भी व्यवस्था की है तो सुरक्षा के लिए पुलिस भी जगह-जगह तैनात की गई है |

ऐसी मान्यता है कि धर्म नगरी चित्रकूट तीर्थों का तीर्थ है और यहाँ पर भगवान राम ने अपने वनवास काल का सबसे ज्यादा समय बिताया था |

चित्रकूट परिक्षेत्र ऋषियों की तपोभूमि भी है और प्रयागराज भी यहाँ अमावस्या में अप्रत्यक्ष रूप से आते हैं | इस लिए अमावस्या मेला का महत्व बढ़ जाता है और श्रद्धालु यहाँ आकर पवित्र मंदाकिनी में डुबकी लगाकर कामदगिरी की परिक्रमा लगाते हैं |

जिससे उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं | इस अमावस्या में श्रद्धलुओं की मान्यता है कि मंदाकनी में स्नान और कामतानाथ की परिक्रमा करने से उनकी खेती के व्यवसाय में लाभ होगा । अच्छी खेती होने की कामतानाथ से मनोकामना करेंगे  |

 

सड़क पर खड़े ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ राख !

 

चित्रकूट जिला अधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि मन्दाकिनी की सफाई नमामि गंगे की तरह नमामि मन्दाकिनी योजना के तहत की गई है और श्रद्धालुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है |

इसके अलवा सूरक्षा के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं और एक टीम रात में और एक टीम दिन में टीमें गठित कर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और 7 से 8 लाख श्रद्धालु आ चुके हैं | औरों का आना अभी चल रहा है |

वहीं यूपी-एमपी प्रशासन दोनों की तरफ से सारी सेवाएं श्रद्धालओं के लिए उपलब्ध हैं | यदि कोई भी श्रद्धालु भटक गया तो खोया-पाया केंद्र भी खोले गए हैं |

और यदि किसी को कोई दिक्कत होती है तो डॉक्टरों द्वारा इलाज के लिए शिविर कैम्प भी हैं और एम्बुलेंस सुबिधा भी मुहैया कराई गई है |

 

LIVE TV