‘24’ सीजन 2 से आशीष विद्यार्थी करेंगे छोटे पर्दे पर वापसी

आशीष विद्यार्थीमुंबई। दो दशकों के बाद राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता आशीष विद्यार्थी छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। आशीष टीवी सीरीज ‘24’ के सीजन 2 में अभिनय करते नजर आएंगे। इसमें वह एक ड्रग्‍स माफिया के रूप में नजर आएंगे।

आशीष विद्यार्थी का सफर

आशीष विद्यार्थी हिन्दी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू समेत कई भाषाओं की लगभग 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं।

उनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय बिताने के बाद टीवी शो में एक्टिंग को लेकर उनमें किसी भी तरह की हिचक नहीं है। उनहोंने कहा कि माध्यम कोई भी हो, कलाकारों को चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं की तलाश हमेशा होती है।

इससे पहले आशीष साल 1990 में ‘दास्तान’ और ‘कुरुक्षेत्र’ जैसे शो में अभिनय कर चुके हैं।

आशीष ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्मों से की थी। इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। उन्होंने हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म बाजी और नाजायज जैसी फिल्मों में नकारात्मक भूमिका से की। आलोचकों ने उनकी इस नि‍गेटिव भूमिका को बेहद सराहा। उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्मों में विलेन की भूमिका अदा की, जिनमें- हसीना मान जाएगी, कहो ना प्यार है, जोड़ी नम्बर 1 और जिद्दी जैसी फिल्‍में शामिल हैं।

आशीष ने कहा कि वह अपनी जिंदगी के हर पड़ाव का जश्न मनाते हैं। उन्‍हें जो भी शैली मिले, वह हर शैली में सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं।

आमतौर पर दर्शक नकारात्मक किरदार निभाने वाले कलाकारों से घृणा करते हैं। क्या उन्हें भी कभी दर्शकों की घृणा का सामना करना पड़ा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पिछले 24 सालों से इसका सामना कर रहे हैं। लेकिन दर्शकों का प्यार आपको हर बार बेहतर चीजें करने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्‍होंने कहा कि उन्हें इतनी भाषाओं में काम करने का मौका मिला है कि वह खुद को बेहद उत्‍साहित महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा कि सिनेमा में कई वर्ष काम करने के बाद वह टीवी पर लौट रहे हैं और यह शो कर रहे हैं। इसलिए यह उनके लिए खास है और दर्शक उनके इस किरदार से हैरान रह जाएंगे।

‘24’ सीजन 2 में साक्षी तंवर, सुरवीन चावला, सिकंदर, हर्ष छाया, नील भूपलम, सपना पब्बी और सुधांशु पांडे भी हैं। धारावाहिक का प्रसारण 17 जुलाई से कलर्स चैनल पर शुरू होगा।

LIVE TV