आवारा पशुओं को खतरों से बचाने के यूपी में बनेगी गाय-सफारी, देखें पूरी रिपोर्ट

Reporter- Ram anuj bhatt

लखनऊः यूपी सरकार के डेयरी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने आवारा पशुओं के खतरे से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में गाय सफारी शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे उन जमीनों की पहचान करें, जहां आवारा पशुओं को खुलेआम घूमने की अनुमति दी जा सकती है।इसके लिए जल्द ही सीएम के सामने ये प्रस्ताव रखा जाएगा।

अब यूपी में किसानों को आवारा पशुओं से नुकसान नही होगा और नाही अब आवारा पशुओं की वजह से रोड एक्सीडेंट के आकंड़े बढ़ेंगे। दूध देने में असमर्थ गायों को ग्रामीण और किसान सड़को पर खुला छोड़ देते है जिसकी वजह से सड़को पर एक्सीडेंट होते है और खेतों में यही पशु फसल खराब कर देते है ऐसे में अब इन पशुओं को पालने वालो को यूपी गौ सेवा आयोग रोजगार देगा।

राजधानी में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

यूपी गौ सेवा आयोग इन गायों का गौमूत्र और गोबर लेकर उससे कई तरह के उत्पाद बनाकर बाजार में बेचेगा।फिलहाल इसकी शुरुआत हो भी चुकी है जिसमे गोबर और गौमूत्र से बनने वाली मच्छर मारने वाला कॉइल,रूम फ्रेशनर, गमला, अगरबत्ती, मूर्ति जैसे करीब 30 से ऊपर उत्पाद बनने भी लगे है। एक तरफ जहां आवारा पशुओं पर लगाम लगेगी तो वहीं दूसरी तरफ से गौ सेवा आयोग और गौ पालकों को भी इसका आर्थिक लाभ होगा जिससे गायों को पालने में आसानी हो जाएगी।

LIVE TV