आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, सुनवाई कल तक के लिए टली

मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स केस में फंसे बॉलीबुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मंगलवार को भी राहत नहीं मिली। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। आर्यन 8 अक्तूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। आर्यन पर NDPS कानून के तहत ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने का आरोप है।

Will Aryan Khan walk out of jail? Bombay HC to hear bail plea in drugs case  today - India News

वहीं, आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलें पूरी हो गई हैं। मुकुल रोहतगी का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि एनसीबी के पास कुछ पूर्व सूचना थी कि इस क्रूज पर लोग ड्रग्स ले रहे थे, इसलिए वे वहां काफी संख्या में मौजूद थे। चूंकि कोई रिकवरी नहीं हुई। आर्यन खान को ग़लत तरीके से गिरफ़्तार किया गया। उनके खिलाफ आरोप यह है कि आरोपी अरबाज मर्चेंट उनके साथ क्रूज पर आया था और उसपर ड्रग्स रखने का आरोप है। मुझे आज दोपहर जमानत याचिका पर एनसीबी के जवाब की एक प्रति मिली और मैंने एक प्रत्युत्तर दायर किया है।

आर्यन के वकील ने व्हाट्सएप चैट्स का जिक्र करते कहा कि क्रूज पार्टी से जुड़ा कोई भी चैट एनसीबी को नहीं मिला है। गाबा ने आर्यन को बुलाया था, इसलिए वह अपने दोस्त अरबाज साथ गया। रिकवर किए गए व्हाट्सएप चैट का इस केस से कोई लेना देना नहीं है। वहीं, मुनमुन धमेचा के वकील अली काशिफ खान का कहना है कि जज की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है सिर्फ दलीलें पेश हुई हैं। कल दोपहर 2:30 मामले की फिर सुनवाई होगी।

LIVE TV