‘आर्म्स एक्ट’ केस में तो बरी हुए सल्लू मियाँ.. लेकिन इन मामलों में मिली सजा

आर्म्स एक्ट में बरीमुंबई : सुपरस्टार सलमान खान का विवादों के साथ गहरा नाता है. अक्सर ही वह जो भी करते या बोलते हैं वह कंट्रोवर्सी बन जाता है. आज सलमान जोधपुर कोर्ट से आर्म्स एक्ट में बरी हो गए. यह सलमान के लिए राहत की बात है. इस फैसले के बाद सलमान के फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन सलमान का नाम कई विवादों से जुड़ा है. कुछ में उन्हें बरी किया गया तो कुछ में उन्हें सजा भी मिल चुकी है.

सलमान के खिलाफ जोधपुर में हिरण शिकार से जुड़े 4 मामले दर्ज हुए थे. इनके अलावा उनके खिलाफ मुंबई में हिट एंड रन केस भी है. यह केस सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है.

सलमान पर हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान 3 अलग-अलग जगह पर हिरण का शिकार करने का आरोप है. इन तीनों जगहों घोड़ा फार्म हाउस व भवाद गांव और कांकाणी में शिकार के मामले के तीन केस सलमान पर चल रहे हैं. चौथा केस शिकार में इस्तेमाल हथियार को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ था.

आर्म्स एक्ट में बरी लेकिन…

आर्म्स एक्ट केस

सलमान पर बिना वैलिड लाइसेंस के हथियार रखने और उनका गलत इस्तेमाल करने का आरोप था. अगर सलमान पर यह आरोप साबित होता तो उन्हें 3 साल की सजा हो सकती थी.

भवाद गांव केस

सलमान पर भवाद गांव में 27 सितम्बर 1998 की रात एक हिरण के शिकार का आरोप लगाया गया . इसके बाद सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को सलमान को दोषी मानते हुए एक साल की सजा सुनाई. उसके बाद पिछले साल हाईकोर्ट ने इस केस में सलमान को राहत दे दी.

राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई. कोर्ट ने सलमान को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

घोड़ा फार्म हाउस

सलमान पर 28 सितम्बर 1998 को दो हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा. इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने 10 अप्रैल 2006 सलमान को पांच साल की सजा सुनाई. सलमान ने सजा के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट ने बरी कर दिया. हाईकोर्ट के इस फैसले को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

काला हिरण शिकार मामला

सलमान पर 1 अक्टूबर 1998 की रात कांकाणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप लगा. सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू भी मौजूद थे. सलमान पर हिरणों को गोली मारने का और सैफ समेत तीनों एक्ट्रेस पर उन्हें उकसाने का आरोप है.

गोली की आवाज सुनते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने दो मरे हुए काले हिरण बरामद किए.

इस मामले में 25 जनवरी को सभी आरोपियों को बयान सुनाए जाएंगे.

हिट एंड रन केस

28 सितंबर 2002 की रात पार्टी से कर घर लौट रहे सलमान की कार का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में एक की मौत और चार घायल हो गए थे. उसके बाद बांद्रा पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद 29 सितंबर 2002 को  सलमान को जमानत मिली. बॉम्बे की सेशन्स कोर्ट ने सलमान को दोषी माना और उन्हें 5 साल की सजा सुनाई. हालांकि, हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया.

सलमान को बरी किए जाने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी.

 

LIVE TV