आरोग्य सेतु एप ने रचा बड़ा इतिहास… बनाया नया रिकॉर्ड

भारत सरकार ने कोरोना संक्रमितों को ट्रैक करने के लिए अप्रैल की शुरुआत में आरोग्य सेतु मोबाइल एप को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के कुछ ही दिन में इस एप ने सबसे ज्यादा डाउनलोड होने का मुकाम हासिल किया था। वहीं, अब आरोग्य सेतु मोबाइल ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। इस एप को अब तक 10 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इससे पहले आरोग्य सेतु एप को पिछले महीने के अंत तक 7.5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया था।


अप्रैल के अंत तक 7.5 करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड

मिनस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रिक्स एंड आईटी के मुताबिक, आरोग्य सेतु मोबाइल को अप्रैल के अंत तक 7.5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया था। वहीं, इस एप ने लोगों की बहुत मदद की है। साथ ही यह मोबाइल एप कोरोना से लड़ाई में अहम हथियार के रूप में सामने आया है।

कंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए आरोग्य सेतु IVRS सेवा को लॉन्च किया था। इस सेवा के तहत फीचर फोन और लैंडलाइन के यूजर्स 1921 टॉल-फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर वायरस से जुड़ी ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, सरकार का कहना है कि इस सेवा से संक्रमितों को ट्रैक करने में आसानी होगी। इसके अलावा फीचर फोन यूजर्स को वायरस से जुड़ी जानकारी एक एसएमएस के जरिए मिलेगी।

आरोग्य सेतु IVRS सेवा 11 क्षेत्रीय भाषाओं की करती सपोर्ट
आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा मोबाइल एप की तरह 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करती है। वहीं, दूसरी तरफ फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स को कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी अलर्ट के जरिए दी जाएगी।

क्या है आरोग्य सेतु मोबाइल एप
आरोग्य सेतु एप को कोरोना वायरस के संक्रमित को रोकने के लिए उद्देश्य से बनाया गया है। आरोग्य सेतु एप लोगों को बताएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं या नहीं। इसके अलावा इस एप से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है।

 

 

 

LIVE TV