आरबीआई में रघुराम राजन की जगह लेगा ये शख्‍स

आरबीआईनई दिल्‍ली। देर से ही सही लेकिन भाजपा नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की अपील को पीएम मोदी ने स्‍वीकार कर लिया है। रघुराम राजन को दोबारा आरबीआई गवर्नर के पद पर नहीं नियुक्‍त किया जाएगा। यही नहीं भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर कौन होगा, यह भी फाइनल हो गया है।

आरबीआई गवर्नर का नाम फाइनल

उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है। उर्जित को जनवरी में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में तीन साल का विस्तार दिया गया था। राजन तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद चार सितंबर को पद से हट जाएंगे। इसके बाद उर्जित को नए गवर्नर के रूप में जिम्‍मेदारी मिल जाएगी।

आपको बता दें कि उर्जित पटेल (53) की अध्यक्षता में गठित समिति ने ही मौद्रिक नीति समिति का मार्ग प्रशस्त किया था। पटेल 11 जनवरी, 2013 को केंद्रीय बैंक से जुड़े और मौद्रिक नीति विभाग की अध्यक्षता करते रहे हैं। केंद्रीय बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और पटेल पूर्व में वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के लिए साथ काम कर चुके हैं। वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है।

दो दिन पहले (18 अगस्त) को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रिजर्व बैंक के नए गवर्नर की नियुक्ति के विषय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विचार विमर्श किया था। रिजर्व बैंक गवर्नर का पद चार सितंबर को रिक्त हो जाएगा।

LIVE TV