अब छोटी से छोटी जरूरत के लिए यहां से मिलेगा ऑनलाइन लोन

आरबीआईनई दिल्‍ली। अगर आपको अपने घर की मरम्‍मत करानी है या फिर कोई शादी विवाह करना है या कोई छोटा-मोटा करोबार शुरू करना है और लोन की जरूरत है तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अब आपकी इन जरूरतों को पूरा करने के लिए आरबीआई ने कुछ महत्‍वपूर्ण कदम उठाए हैं। आप इसके लिए अब ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं।

आरबीआई ने उठाए कदम

इस स्‍कीम के तहत लोन देने वाले उधार लेने वाले से सीधा संपर्क करके तय ब्‍याज दर पर लोन दे सकते हैं। इसे पीयर टू पीयर यानी पी 2 पी लैंडिंग कहा जाएगा। यह सब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी में होगा, इसमें फ्रॉड की आशंका भी नहीं रहेगी।

रिजर्व बैंक ने आज पीयर टू पीयर लैंडिंग पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया है। इसके मुताबिक पी 2 पी लैंडिंग प्‍लेटफॉर्म को आरबीआई द्वारा नॉन बैं‍किंग फाइनेंसियल कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में रजिस्‍टर किया जाएगा। यह कंपनी लोन देने वालों और लोन लेने वालों को ऑनलाइन प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराएगी। इसके एवज में कंपनी एक निर्धारित कमीशन लेगी।

इस स्‍कीम के तहत मान लीजिए आपको लोन की जरूरत है तो आप पी 2 पी लैंडिंग कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके लिए कंपनी की जरूरत के मुताबिक आवेदनकर्ता को डॉक्‍यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। कंपनी उसका पूरा प्रोफाइल और डॉक्‍यूमेंट्स की जांच तो करेगी। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर फिजि‍कल वैरीफिकेशन भी की जाएगी।

वहीं इसके बाद कंपनी की वेबसाइट पर बॉरोअर्स के बारे में जानकारी अपलोड कर दी जाएगी। दूसरी ओर जो लोग अपना पैसा उधार पर देना चाहते हैं, वे भी वेबसाइट पर अपना एकाउंट बना सकते हैं और लोन की रिक्‍वायरमेंट के हिसाब से बॉरोअर्स से ऑनलाइन चैट करके संपर्क कर सकते हैं और आपस में तय करके लोन दे सकते हैं। इसमें यदि कोई कंपनी को इनवॉल्‍व करना चाहता है तो कंपनी भी इनवॉल्‍व हो सकती है। कंपनी दोनों से रजिस्‍ट्रेशन चार्ज ले सकती है या लोन देने पर कमीशन की डिमांड कर सकती है। लैंडिंग कंपनी बॉरोअर्स से वैरीफिकेशन चार्ज भी ले सकती है।

LIVE TV