आरएसएस और राहुल की जंग में कूदे दिग्विजय सिंह

आरएसएस और राहुलनई दिल्ली| आरएसएस और राहुल गाँधी के बीच चल रहे माफ़ी विवाद पर मचे बवाल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाला है| उन्होंने कहा है कि इतिहास में गांधी परिवार ने कभी भी माफी नहीं मांगी, इसलिए राहुल कोर्ट का सामना करेंगे|

ईटीवी से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गाँधी परिवार ने अपने इतिहास में कभी किसी से माफ़ी नहीं मांगी इसलिए इस मुद्दे पर स्थिति पूरी तरह साफ़ है| राहुल गाँधी भी माफ़ी नहीं मांगेंगे|

वहीं, आरएसएस के एक विचारक ने न्यूज एजेंसी एएनआई के माध्यम से दिग्विजय के बयान का विरोध किया है| उनका कहना है कि अगर राहुल गांधी के मन में सुप्रीम कोर्ट के लिए जरा सा भी सम्मान है तो वह माफी जरूर मांगेंगे।

ये है मामला

आरएसएस के महाराष्ट्र स्थित भिवंडी इकाई के सचिव राजेश कुंटे ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि सोनाले में छह मार्च को हुई एक चुनावी सभा में राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को गांधी जी की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया था|

इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा, संघ के लोगों ने गांधी जी को मारा, इन दोनों बातों में फर्क है| आप किसी की सामूहिक निंदा नहीं कर सकते| इसलिए या तो आप माफ़ी मांगें या फिर निचली अदालत का सामना करें|

LIVE TV