आरएलडी ने किया धारा 144 का उल्लंघन, रोड शो में जमकर किया हुड़दंग

REPOTER-PANKAJ MALIK

शामली- जनपद शामली में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा धारा 144 के का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है जहां पर राष्ट्रीय लोक दल ने धारा 144 के अंतर्गत नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने पूरे शामली शहर से अपना डेढ़ सौ गाड़ियों का काफिला लेकर रोड शो किया। आरएलडी के इस रोड शो के दौरान पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही जिस कारण आने जाने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आरएलडी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की बात कह रही है।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर आज गांव लिलोन से शुरू करें शामली के बाजार से होते हुए आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय तक करीब डेढ़ सौ गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो किया। दरअसल बीते तीन रोज पहले राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह ने जनपद शामली के योगेंद्र सिंह को जनपद शामली का जिलाध्यक्ष घोषित किया है।

जिसके बाद योगेंद्र सिंह आज दिल्ली से शामली पहुंचे जहां पर आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद योगेंद्र सिंह अपने काफिले के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलोन से होते हुए शामली बाजार की तरफ निकल पड़े। राष्ट्रीय लोकदल के इस रोड शो के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने धारा 144 का जमकर उल्लंघन किया जहां उन्होंने पूरे रोड शो के दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके तो वही जमकर हुड़दंग मचाया।

इस दौरान पुलिस भी मूखदर्शक बनी रही। राष्ट्रीय लोकदल के इस रोड शो के कारण पूरे शहर में जाम की स्थिति बन गई जिस कारण शहर से गुजरने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह से रोड शो के बारे में पूछा गया और कहा गया कि उन्हें नहीं पता जिले में धारा 144 लगी हुई है उसका उल्लंघन उनके द्वारा किया जा रहा है तो वह कहने लगे कि मुझे नहीं पता मैं तो दिल्ली से आया हूं और मेरे कार्यकर्ताओं ने मुझे गाड़ी में बैठा लिया और चल पड़े।

अवैध संबंधों के शक में युवक ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला

वहीं पुलिस इस पूरे मामले में यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ रही है कि पता चला है कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह रोड से निकाल रहे हैं इसकी पूरी जांच की जाएगी और जांच कराकर जो भी वैधानिक कार्यवाही इसमें बनती है वह की जाएगी।

LIVE TV