आयुष विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र लगातार कर रहे प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की तैयारियां तेज

रिपोर्ट – संजय पुंडीर

हरिद्वार। उत्तराखंड में आयुष विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं हरिद्वार में ऋषिकुल आयुष विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र-छात्राओं ने ऋषिकुल तिराहे से हरिद्वार कोतवाली तक रैली निकाली इस दौरान सड़कों पर भारी जाम लग गया छात्रों का कहना है कि हमें कई दिन अनशन पर बैठे हुए हो गए मगर हमारी सरकार कोई भी मांगे नहीं मान रही है।

आयुष विश्वविद्यालयों

छात्रों का कहना है कि आयुष छात्रों की फीस कई गुना बढ़ा दी गई है न्यायालय ने भी सरकार को फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस लेने का आदेश दिया है बावजूद इसके सरकार अपने फीस बढ़ोतरी के निर्णय को वापस नहीं ले रही है ये सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।
छात्रों ने रोष जताया कि सैकड़ों छात्र-छात्राएं देहरादून में परेड ग्राउंड पर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली है अगर सरकार ने फीस बढ़ाने का निर्णय वापस नहीं लिया तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर सरकार का विरोध करेंगे।

LIVE TV