आयुर्वेदि‍क का ये नुस्खा है खांसी की ‘बेस्ट दवा’, जानें कैसे

अगर आप भी दवा या कफ स‍िरप (cough syrup) लेने से पहले कुछ प्राकृतिक घरेलू उपचार (effective all-natural home remedy) की तलाश कर रहे हैं, तो हम कर सकते हैं आपकी मदद.

आयुर्वेदि‍क का ये नुस्खा है खांसी की 'बेस्ट दवा', जानें कैसे

गर्मी हो या सर्दी, गले की खराश कब आपको अपनी गिरफ्त में ले लेगी पता ही नहीं चलेगा. इससे गले में दर्द और सूजन आ जाती है,जिससे आपके प्रतिदिन करने वाले कार्य में बाधाएं आती है और आप पूरे दिन परेशान रहते है. लेक‍िन सर्द‍ियों का मौसम आपके गले के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. क्योंक‍ि जमा देनी वाली ठंड और सर्द हवाओं का श‍िकार आपका गला सबसे पहले और बेहद आसानी से बन सकता है.

इस मौसम में बहुत से लोगों को खांसी की एलर्जी होने की शिकायत होती है, जो ज्यादातर वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से होती है. अगर आप भी इस मौसम में खांसी से परेशान हैं, तो कोई भी दवा या कफ स‍िरप (cough syrup) लेने से पहले कुछ प्राकृतिक घरेलू उपचार (Effective all-natural home remedy) की तलाश कर रहे हैं, तो हम कर सकते हैं आपकी मदद. जी हां, हम बताने जा रहे हैं आपको एक ऐसा कारगर घरेलू नुस्खा (natural cough remedies) जो खांसी से न‍िजाद द‍िलाने में करेगा आपकी मदद और साब‍ित होगा खांसी की दवा या खांसी का रामबाण इलाज…

खांसी के लिए घरेलू उपाय:

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष गौतम के अनुसार, “हल्दी, अदरक, तुलसी के पत्तों और शहद का एक मि‍श्रण खांसी की एलर्जी से राहत पाने में मदद कर सकता है. हल्दी में एंटी-एलर्जी/एंटीऑक्सिडेंट (anti-allergic/antioxidant) होती है. वहीं, तुलसी में रोगाणुरोधी गुण और अर्सोल‍िक (ursolic) एसिड होता है, जो सहज वायुमार्ग को सुगम बनाता है और खांसी को कम करने में मदद करता है.”

मोदी सरकार के कार्यकाल में सभी राजनीतिक पार्टियों को ईवीएम पर शक: कुमारस्वामी

कैसे तैयार कर सकते हैं खांसी ठीक करने का यह आयुर्वे‍द‍िक नुस्खा घर पर

सामग्री 

  • हल्दी (Haldi) – एक चुटकी
  • अदरक (Ginger) – 1/2 इंच
  • तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves) – 4-5
  • पानी (Water) – 1 कप
  • शहद (Honey) – 1 चम्मच
  • मुलेठी (Mulethi) – इच्छाअनुसार

ये 3 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, कम करेंगी आपकी बढ़ती उम्र का प्रभाव

खांसी के ल‍िए घरेलू नुस्खा या आयुर्वेद‍िक उपचार बनाने की वि‍ध‍ि – Method:

  • सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म कर लें.
  • इसके बाद इसमें हल्दी, तुलसी के पत्ते डाल कर इसे तब तक उबालें जब तक यह उबल-उबल कर आधा न रह जाए.
  • अब इसे गैस से उतार लें और इसमें शहद म‍िला दें
  • अगर गले में खराश बहुत ज्यादा है, तो इसमें मुलेठी (mulethi/liquorice) भी म‍िला लें.

ध्यान रहे: आप इस आयुर्वेदि‍क म‍िश्रण को दि‍न में दो बार ले सकते हैं. इसे बनाने में इस्तेमाल क‍िए गए प्राकृत‍िक सामग्री आपकी इम्यून पावर को बढ़ाने में भी मददगार साबि‍त होगी.

LIVE TV